April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 तय करने उतरेगी टीम इंडिया, लाइव प्रसारण देखने के लिए अपनाए यह तरीका

0
IND vs AUS 1st T20

IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब महज एक महीने का वक़्त बाकी रह गया है. उससे पहले सभी टीमे अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुट गयी है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम भी आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की घरेलु सीरीज में हिस्सा लेगी. इन मुकाबलों के जरिए टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग-11 तय करना चाहेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच (IND vs AUS 1st T20) से जुडी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी परीक्षा

IND vs AUS 1st T20

IND vs AUS 1st T20: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों मिली दो लगातार हार के बाद प्लेइंग-11 को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हुई. पूर्व क्रिकेटर्स ने आरोप लगाए थे कि रोहित अब तक सटीक-11 खिलाड़ियों को नहीं चुन पाए हैं. वहीं, कप्तान रोहित ने कहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी प्रयोग कर लेना चाहते हैं ताकि उनके पास पर्याप्त विकल्प हों. हालाँकि अब वर्ल्ड कप से पहले टीम को केवल छह टी20 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में टीम मेनेजमेंट के पास अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का यह अंतिम मौका होगा.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?

IND vs AUS 1st T20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs AUS 1st T20) मोहाली में  पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर, मंगलवार यानी की आज खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 7 बजे होगा जबकि पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी.

यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण

IND vs AUS 1st T20

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में पहले टी20 मैच (IND vs AUS 1st T20) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार है

IND vs AUS 1st T20

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, सीन एबोट, डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, इस मामले में सबसे आगे निकलने का रहेगा मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *