जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी भारतीय टीम, अफगानिस्तान से होगा मुकाबला, यहाँ देखें फ्री में लाइव प्रसारण

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने-अपने शुरूआती दोनों मुकाबले हार फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह सम्मान की लड़ाई होगी. ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों ने अपने-अपने दोनों मुकाबले जीते थे. ऐसे में दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच (IND vs AFG) से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताएँगे.
लाज बचाने उतरेगी भारतीय टीम
एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को टूर्नामेंट का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रह था. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत भी काफी शानदार अंदाज में की. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और होंग कोंग को हरा टेबल में टॉप पर रहते हुए सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया. कुछ ऐसा ही हाल अफगानिस्तान का भी रहा. अफगानिस्तान ने भी ग्रुप स्टेज के दोनों मुकाबले जीते. पहले उन्होंने श्रीलंका को और फिर बांग्लादेश को हराया. लेकिन, सुपर-4 में दोनों टीमे अपने इस प्रदर्शन को बरक़रार नहीं रख पाई.
कब और कहाँ खेला जाएगा मुकाबला ?
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला जाने वाला सुपर-4 राउंड का पांचवां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगी जबकि पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी.
यहाँ पर फ्री में देखे मैच का लाइव प्रसारण
भारत में एशिया कप (Asia Cup 2022) के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच सुपर-4 राउंड में खेले जाने मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में उठा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने मोबाइल फ़ोन में हॉटस्टार पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हो.
यह भी पढ़ें : अफगानी दर्शकों ने की पाकिस्तान के दर्शकों की जमकर पिटाई, स्टेडियम में कुर्सियां उछालते आए नजर