March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शिंदे-फडणवीस महाराष्ट्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को दी मंजूरी

0
Maharashtra Cabinet

महाराष्ट्र सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक (Maharashtra Cabinet) आज खत्म हो गई है. जिसमें शिंदे-फडणवीस सरकार ने अहम फैसले लिए. बैठक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बैठक में लिए गए फेसलों की घोषणा की. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Dy CM Devendra Fadnavis) ने कहा कि नामांतरण और नामकरण का यह प्रस्ताव विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में रखा जाएगा और प्रस्ताव पास होने के बाद ही इसे केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.

दो शहर और नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम जाएगा बदला

Maharashtra Cabinet

Maharashtra Cabinet: सीएम शिंदे ने ऐलान किया कि औरंगाबाद शहर का नाम छत्रपति संभाजीनगर, उस्मानाबाद शहर का नाम धाराशिव किया जाएगा. इसके अलावा नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम भी बदलकर लोकनेता दि.बा.पाटील इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा जाएगा.

सीएम (CM Eknath Shinde) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार ने अल्पमत में आने के बाद ये फैसले लिए थे. लेकिन अल्पमत (Minority) में होने की वजह से उनके पास ऐसे फैसले लेने का वैधानिक अधिकार नहीं था. आगे चलकर कोई विवाद नहीं हो इसलिए कानून सम्मत तरीके से आज हमने इन फैसलों को सही तरह से अंजाम देने का निर्णय लिया है.

कोई भी प्रोजेक्ट रुकेगा नहीं- सीएम शिंदे

Maharashtra Cabinet

इसी के साथ कैबिनेट बैठक (Maharashtra Cabinet) में यह भी फैसला हुआ है कि मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन (MMR) क्षेत्र के विकास के लिए 60 हजार करोड़ की निधि मंजूर कर ली गई है. सीएम ने कहा कि अब कोई भी प्रोजेक्ट रुकेगा नहीं और जल्द ही जनता को जरूरी उपाय योजनाएं जमीन पर दिखाई देंगी.

यह भी पढ़े- क्या अभी और विधायक जाएंगे शिंदे गुट में? उद्धव ठाकरे की बैठक ने दिए संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *