December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ICC World Cup 2023: क्या 2003 का बदला ले पाएगी टीम इंडिया, जानें कौन किस पर भारी ?

0
Aus vs India

Aus vs India

World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को होगा। यह भारत-ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट का 151वां मुकाबला होगा। साल 1980 में पहला वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली थी। टीम इंडिया ने यह मैच 66 रन से जीता था। इसके बाद कंगारुओं का पलड़ा भारी ही रहा। अब तक हुए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम के हिस्से 83 जीत आई हैं, जबकि भारतीय टीम ने 57 मुकाबले जीते हैं।

भारत का स्कोर

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज है। वर्ल्ड कप 2023 के ठीक पहले टीम इंडिया ने इंदौर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट खोकर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। साथ ही जनवरी 1981 में खेले गए सिडनी वनडे में भारतीय टीम महज 63 रन पर ढेर हो गई थी।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

फरवरी 2004 में खेले गए सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 208 रन से करारी शिकस्त दी थी और चेन्नई में अक्टूबर 1987 में हुए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रोमांचक अंदाज में भारतीय टीम के खिलाफ एक रन से जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम के टॉप खिलाडी

Also Read: कभी क्रिकेट छोड़ना चाहते थे Mohd.Shami, तीन बार आत्महत्या की ठानी, बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

Sachine
Sachine

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर यहां टॉप पर हैं। उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में कुल 3077 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा शतक भी सचिन तेंदुलकर ने ही लगाए हैं, उन्होंने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक जमाए हैं।

 

Rohit And Kartik
Rohit And Kartik

हिटमैन रोहित शर्मा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 छक्के जमाए हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक अक्टूबर 2007 में हुए वानखेड़े वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 27 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाने का करिश्मा कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज

brettlee
brettlee

सबसे ज्यादा विकेट, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत के खिलाफ 32 मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं।

 

Also Read: Ind vs Aus: भारत के लिए अनलकी साबित हुए ये अंपायर, क्या ICC World Cup 2023 में बदलेगा भाग्य?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *