स्मृति मंधाना ने हासिल की टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, पाकिस्तान की कोई खिलाड़ी नहीं है लिस्ट में शामिल

ICC Women’s T20 Ranking: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केवल 42 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल भारतीय टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली जीत दिलाई. इस पारी का फायदा उन्हें आईसीसी के द्वारा जारी की गयी ताजा टी20 रैंकिंग (ICC Women’s T20 Ranking) में मिला है. मंधाना अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्राप्त करते हुए तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को पीछे छोड़ा है.
तीसरे स्थान पर पहुंची स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बेथ मुनी से केवल 2 अंक पीछे हैं. जबकि टॉप पर अभी भी ऑस्ट्रेलियन कप्तान मेग लेंनिंग का कब्ज़ा है. मंधाना इससे पहले भी 2 बार टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ चुकी है. सबसे पहले बार वो 2019 में इस पोजीशन पर पहुंची थी. जबकि पिछले साल अक्टूबर में भी वो इस स्थान पर रह चुकी है.
स्मृति के अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी रैंकिंग (ICC Women’s T20 Ranking) में छलांग लगाई है. हरमन 4 अंक के फायदे के साथ 14वें नंबर पर पहुँच गयी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 64 गेंदों में 91 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स छठे स्थान पर है.
गेंदबाजों में इन्हें मिला फायदा
बात अगर गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC Women’s T20 Ranking) की करें तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट झटकने वाली भारतीय टीम की युवा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह अपनी करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करते हुए 49वें स्थान पर पंहुच गयी है. भारत और सुअत्रलिया के खिलाफ खेल गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन अनुभवी स्पिन गेंदबाज जेस जॉनसन ने भी 4 विकेट झटके थे जिससे उन्हें 2 रैंकिंग का फायदा मिला है.
इंग्लैंड की सोफी एक्स्लेस्टन लिस्ट में टॉप पर हैं. ऑलराउंडर की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर तीन स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है. भारत के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा 3 विकेट भी हासिल किये थे.
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 का कार्यक्रम आया सामने, पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम