April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आईसीसी ने विडियो शेयर कर दी मिताली राज को जन्मदिन की बधाई, लेडी तेंदुलकर ने पूरे किये जिंदगी के 40 साल

0
Mithali Raj

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में से एक मिताली राज (Mithali Raj) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है. इस ख़ास मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट काऊंसिल यानी कि आईसीसी ने एक ख़ास विडियो जारी कर उन्हें इसकी शुभकामनाएं दी है.

आईसीसी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वो मिताली (Mithali Raj) को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और साथ ही उनके शानदार करियर की तारीफ भी कर रहे हैं.

आईसीसी ने ख़ास अंदाज में दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

मिताली (Mithali Raj) के जन्मदिन के मौके पर आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है. इस विडियो में 2017 और 2022 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी की झलकियां दिखाई गई हैं. जिसमे वो शानदार शॉट्स खेलती नजर आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा –

मिताली राज को जन्मदिन की बधाई. उनके विशेष दिन पर, 2017 और 2022 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय दिग्गज की क्लासिकल बल्लेबाजी का आनंद उठाए.

लगभग 2 दशक तक भारतीय क्रिकेट पर राज करने वाली मिताली (Mithali Raj) को महिला क्रिकेट की तस्वीर बदलने का श्रेय दिया जाता है. मिताली ने इसी साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है. फिलहाल वो कमेंट्री में हाथ आजमाती हुई नजर आ रही है.

ढेरों रिकार्ड्स पर कर रखा है कब्जा

Mithali Raj

साल 2015 में पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित मिताली (Mithali Raj) के नाम क्रिकेट में ढेरों रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 20 हजार रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर, लगातार 7 बार 50 से अधिक रनों की पारी, दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा क्रिकेटर, सबसे ज्यादा वनडे मैच की कप्तानी करने वाली महिला कप्तान जैसे कई रिकॉर्ड मिताली के नाम हैं.

हाल ही में उनकी जिंदगी पर आधारित “शाबाश मिठू” नाम की बॉलीवुड मूवी भी रिलीज हुई है. जिसमे तापसी पन्नू ने उनका किरदार निभाया है. मिताली राज ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 232 एकदिवसीय और 89 टी20 मुकाबले खेले हैं.

यह भी पढ़ें : कल खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मुकाबला, इस चैनल पर होगा मैच का लाइव प्रसारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *