हरमनप्रीत कौर के ऊपर आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना, आखिरी वनडे में गलत व्यवहार की मिली सजा

INDW vs BANW : बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में गलत व्यवहार को लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के ऊपर आईसीसी (ICC) के द्वारा बड़ा जुर्माना लगाया गया है.
मैच में एक जबरदस्त अपील के बाद हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) को आउट दे दिया गया था. हालांकि वो अंपायर के इस फैसले से नाखुश नजर आई और विकटों पर अपना बल्ला दे मारा था. वही पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने अंपायरों की काफी आलोचना भी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया.
हरमनप्रीत कौर के ऊपर लगा बड़ा जुर्माना
उनके इस रवैये को लेकर आईसीसी ने उन्हें सजा देने का फैसला किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो, हरमनप्रीत कौर के ऊपर उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. इसमें 50 प्रतिशत उनके मैदान पर किये गए खराब व्यवहार को लेकर रहेगी तो 25 प्रतिशत मैच के बाद अंपायरिंग को लेकर दिए बयान पर होगी. साथ ही उन्हें 4 डिमेरिट पॉइंट्स भी थमाए गए हैं.
आपकों बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) शानदार लय में नजर आ रही थी. इसी दौरान उन्होंने एक स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया और मिस कर गयी. उनके खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. इस बात से हरमन काफी नाराज नजर आई. उनके मुताबिक़ गेंद पहले बल्ले से टकराई थी. जिसके बाद वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पायी और बल्ले को विकेट पर दे मारी. उनकी इस हरकत से कमेंटेटर्स भी निराश नजर आये.
खराब अंपायरिंग को लेकर दिया था बयान
मैच ख़त्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “मुझे लगता है कि गेम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, क्रिकेट के अलावा भी… जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी उससे हम बहुत हैरान हैं. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से कैसे निपटना है. उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा. मैंने पहले भी कहा और अब भी कह रही हूँ, इस मुकाबले में काफी खराब अंपायरिंग फैसले लिए गए है और हम उन निर्णयों से काफी निराश हैं.”
यह भी पढ़ें : “ऋषभ पंत को हम शायद अगले आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं देख पाएं” स्टार बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा बयान