Hrithik Roshan Ad Controversy: ‘महाकाल थाली’ ऐड मामले में जोमाटो ने मांगी माफी, हटाया ऋतिक रोशन का विज्ञापन

Hrithik Roshan Zomato Ad Controversy: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के नए जोमाटो विज्ञापन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच मामले को बढ़ता देख ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो (Zomato) ने माफी मांग ली है. दरअसल, जोमाटो के लिए किए गए ऋतिक के इस एड (Hrithik Roshan Zomato Ad Controversy) पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा है. ऋतिक रोशन के इस जोमाटो एड में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (MahaKaal Mandir ) का जिक्र किया गया है, जिस पर पूरा विवाद छिड़ गया.
क्या है पूरा मामला?
Hrithik Roshan Zomato Ad Controversy: जोमाटो के इस नए एड में ऋतिक यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली (MahaKaal Thali) मंगवा ली. एड में महाकालेश्वर मंदिर के नाम पर ऋतिक रोशन के विज्ञापन पर बवाल खड़ा हो गया. दरअसल, ऋतिक रोशन जोमाटो के फूट डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद एक लाइन बोलते दिख रहे हैं कि ‘थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया.’ ऋतिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, ऋतिक के इस एड का वीडियो सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी इस विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं.
जोमाटो ने अपनी सफाई कही ये बात
जोमाटो कंपनी ने माफी मांगते हुए अपनी सफाई में कहा है कि विज्ञापन में बोले गए शब्द महाकाल की थाली का मतलब ‘महाकाल रेस्टोरेंट’ की थाली से था. न कि महाकालेश्वर मंदिर से था. इस एड वीडियो में ऋतिक रोशन कई शहरों का नाम लेते हैं. जिनमें से एक उज्जैन का भी नाम शामिल है.
गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
ऋतिक के इस विज्ञापन (Hrithik Roshan Zomato Ad Controversy) पर ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पुजारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क यानि बिना पैसों के दी जाती है. वहीं, इसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने रविवार को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan Bhaijaan Look: ‘भाईजान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे सलमान खान, लंबे बालों में सामने आया नया लुक