BPSC Teacher Admit Card 2023: जारी हुआ बीपीएससी शिक्षक भर्ती का Admit Card, ऐसे करें डाउनलोड ?

BPSC Admit Card 2023 : बिहार लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आज से ही डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार लोक सेवा योग की बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा पिछले कुछ महीनो से चर्चा में हैं. राज्य में इस भर्ती से 1 लाख 70 हज़ार से अधिक शिक्षको की भर्ती होनी हैं. 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में सुबह 10 बजे दोपहर 12 बजे तक और 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्र का विवरण 21 अगस्त, 2023 से उपलब्ध होगा. BPSC Teacher Recruitment 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 जून को शुरू हुई थी और 12 जुलाई, 2023 को समाप्त हुई थी. यह भर्ती अभियान संगठन में शिक्षकों की 1,70,461 खाली स्थाने को भरेगा.
जानिए कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों सबसे पहले BPSC की आधिरिक वेबसाइट http:/www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं .
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे Bihar BPSC Teacherएडमिट कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करे.
- लिंक पर क्लिक होने के बाद अपना लॉगइन विवरण डाले
कितने पदों पर निकली हैं भर्ती ?
जानकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. बतादे कि इसमें अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नही लिया जायेगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 8 लाख 50 हज़ार आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन किया था. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनो श्रेणियों को मिला कर 1 लाख 70 हज़ार 461 भर्तियाँ हैं. बता दे कि लिखित परीक्षा के आधार पर शिक्षको की भर्तियाँ ली जाएँगी. कक्षा एक से पांच तक कक्षा नौ से दस 11 व 12 तक की कक्षाओं के लिए अलग अलग विषयों पर शिक्षको की भर्ती होगी. बता दें कि दुसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को इसका लाभ नही मिलेगा.
यह भी पढ़ें : अब ख़त्म हुआ इंतज़ार, 16 अगस्त को जारी होगा एनसीवेब का पहला कट ऑफ, डीयू ने साझा किया शेड्यूल