एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ पूरी तरह से साफ़, पहली बार इस टीम ने बनायी मैं राउंड में अपनी जगह

Asia Cup 2022 Schedule: एशिया कप 2022 में क्वालीफाइंग राउंड के जरिए आने वाली आखिरी टीम का नाम भी सामने आ गया है. कुवैत, यूएई. हांगकांग और सिंगापूर के बीच खेले गए क्वालीफाइंग राउंड में हांगकांग ने अपने तीनो मुकाबले जीतकर फाइनल राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. हांगकांग ने भारत और पाकिस्तान के ग्रुप ए में जगह बना ली है. इस टीम के क्वालीफाई करने के साथ 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) का शेड्यूल साफ हो गया है.
भारत के खिलाफ खेलेगी अपना पहला मुकाबला
हांगकांग की टीम पहली बार एशिया कप (Asia Cup 2022) के मैन राउंड में पहुंची है. वो अपने अभियान की शुरुआत 31 अगस्त को भारत के खिलाफ करेगी जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितम्बर को खेलेगी. आखिरी मैच में यूएई पर 8 विकेट से जीत दर्ज वो ग्रुप ए में जगह बनाने में सफल रही है. अगर वो ये मुकाबला हार जाते तो, बेहतर रन-रेट के आधार पर कुवैत की टीम क्वालीफाई कर जाती.
ग्रुप स्टेज में 2-2 मुकाबला खेलेगी सभी टीमें
इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है. जिन्हें 2 अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों को 2-2 मुकाबले ही खेलने है. उसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमे दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमे हिस्सा लेगी. इस स्टेज पर राउंड रॉबिन के आधार पर एक टीम को अन्य तीन टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलना होगा.
एशिया कप 2022 शेड्यूल
ग्रुप स्टेज
27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान
30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
31 अगस्त – भारत बनाम हांग कांग
1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम हांग कांग
सुपर-4 राउंड
3 सितंबर – B1 v B2
4 सितंबर – A1 v A2
6 सितंबर – A1 v B1
7 सितंबर – A2 v B2
9 सितंबर – A1 v B2
9 सितंबर – B1 v A2
यह भी पढ़ें : इस साल कुल 2 बार होगा एशिया कप का आयोजन, रोमांचक मुकाबलों के लिए हो जाइए तैयार