क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ‘लॉर्ड्स’ के मैदान पर खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला, फ्री में लाइव प्रसारण देखने के लिए अपनाएं यह उपाय

IND vs ENG 2nd ODI: लंदन के द ओवल में 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब लॉर्ड्स में फतह हासिल करने की फिराक में है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs ENG 2nd ODI) गुरूवार, 14 जुलाई यानी की आज, क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ‘लॉर्ड्स’ के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतते ही भारतीय टीम सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी. इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी.
बुमराह से रहना होगा संभलकर
ओवल में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की स्विंग लेती गेंदों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज बिल्कुल बेअसर नजर आये थे. बुमराह ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए केवल 19 रन खर्च कर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया था.
लॉर्ड्स (IND vs ENG 2nd ODI) में भी अगर ओवल से मिलती-जुलती परिस्थिति होती है तो, बुमराह एकबार फिर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं. हालाँकि, ग्रोइन इंजरी के कारण पहला मुकाबला मिस करने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली के इस मैच में खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. सूत्रों की माने तो, उनकी इंजरी अभी ठीक होनी बाकी है और उनका यह मुकाबला मिस करना भी तय है.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs ENG 2nd ODI) 14 जुलाई यानी की आज, क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ‘लॉर्ड्स’ के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार यह मैच शाम के 5:30 बजे शुरू होगा. टॉस 5 बजे होगी.
कहाँ देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण ?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐस में इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. इसके अलावा इस सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है. अगर आपके पास जिओ की सिम है तो इस मैच का लाइव प्रसारण आप जिओ टीवी पर भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार बल्लेबाज हो सकता है मैच से बाहर