IND vs ENG 1st ODI

IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज लंदन के कनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा. 3 मैचों की टी20 सीरीज में मिली 2-1 से मिली जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. और, वो वनडे सीरीज (IND vs ENG 1st ODI) में भी अपने प्रदर्शन को दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच से जुड़ी कई बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

रोहित और धवन की जोड़ी दिखेगी वापस

IND vs ENG 1st ODI

भारतीय फैंस को इस मैच (IND vs ENG 1st ODI) में लम्बे समय के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को वापस देखने का मौका मिलेगा. धवन टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे. उनके अलावा टी20 सीरीज का हिस्सा नही रहे, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर भी इस मैच में वापसी करेंगे.

दूसरी तरफ बात अगर इंग्लैंड की करें तो, टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के कारण टी20 सीरीज मिस करने वाले, बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है. इयोन मॉर्गन के संन्यास लेने के बाद जोस बटलर के लिए बतौर कप्तान यह पहली वनडे सीरीज होगी. ऐसे में बटलर टी20 सीरीज में मिली हार का बदला जरुर लेना चाहेंगे.

जानें कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?

IND vs ENG 1st ODI

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला यह पहला वनडे मुकाबला (IND vs ENG 1st ODI) लंदन के कनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत शाम के 5:30 बजे होगी. टॉस 5 बजे होगी. जबकि, पहली गेंद 5:30 पर डाली जायेगी.

यहाँ पर देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण

IND vs ENG 1st ODI

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐस में इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. इसके अलावा इस सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है. अगर आपके पास जिओ की सिम है तो इस मैच का लाइव प्रसारण आप जिओ टीवी पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : क्या विराट कोहली के बिना टी20 वर्ल्ड कप में संभव है भारतीय टीम? बाहर करने के मिल रहे हैं संकेत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *