जानिए किसके पास है भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लाइव प्रसारण का अधिकार, फ्री में देखने के लिए अपनाएं यह तरीका

IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी पिछली सीरीज में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और वो अपनी जीत के सिलसिले को यहाँ भी जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच (IND vs WI 1st ODI) की वेन्यु, समय, और लाइव प्रसारण से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
शिखर धवन के ऊपर रहेगा दवाब
3 मैचों की इस वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में अपना जौहर दिखाने का शानदार मौका रहेगा. इस युवा भारतीय टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में हैं.
शिखर ने इससे पहले पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी और वनडे सीरीज में 2-1 की जीत दिलाई थी. भारतीय टीम ने पिछले 16 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं गवांई है. ऐसे में धवन के ऊपर इस सिलसिले को बरकरार रखने का ख़ासा दबाब रहेगा.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st ODI) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6:30 पर होगा जबकि पहली गेंद 7 बजे डाली जायेगी.
यहाँ देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st ODI) के बीच खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज का प्रसारण का अधिकार फैनकोड ग्रुप के पास है. टीवी में मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स चैनल डीडी फ्री डिश में बिना किसी शुल्क के देखा जा सकता है. ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस सीरीज के मैच देख सकते हैं.
पहले वनडे में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज : शाई होप, ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ
यह भी पढ़ें : पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, चोट के कारण स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर