मेजबान इंग्लैंड को पहले मैच में ही लगा बड़ा झटका, कप्तान हीदर नाईट के बिना ही उतरना होगा मैदान पर

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 सालों के लम्बे इंतजार के बाद एक बार फिर से क्रिकेट की वापसी हुई. शुक्रवार को पहले दिन (Commonwealth Games 2022) 2 मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया जबकि दूसरा बारबाडोस और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच खेला गया. आज शनिवार को भी 2 मुकाबले खेले जाने हैं. जिसमे एक मुकाबला मेजबान इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का भी होने वाला है. हालाँकि उससे पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
कप्तान हीदर नाईट हुई पहले मुकाबले से बाहर
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में मेजबान इंग्लैंड आज श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. हालाँकि उससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम की कप्तान हीदर नाईट कूल्हे की चोट के कारण इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएगी. उनकी जगह नताली सीवर टीम की कप्तानी संभालते अजर आएगी.
नाईट को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी पहले टी20 मैच के दौरान चोट आई थी. जिसके कारण वो सीरीज के अगले 2 मैचों में भी हिस्सा नहीं ले पायी थी. हालाँकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अगले मुकाबले तक उनकी फिट हो जाने की उम्मीद है. इस मैच के अलावा आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाना है.
इन टीमों ने की जीत के साथ शुरुआत
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से हराते हुए जीत के साथ आगाज की. वही, दूसरे मुकाबले में बारबाडोस की महिला टीम का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ. बारबाडोस ने पाकिस्तानी टीम को 16 रनों से हराते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियन टीम ने हारी हुई बाजी को किया अपने नाम, हरमनप्रीत और रेणुका सिंह का शानदार प्रदर्शन हुआ बेकार