March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Health Tips: क्या आप भी सिर और आंखों में तेज दर्द से परेशान? तो इन आसान से तरीकों से करें दूर

0
https://dainikkhabarlive.com/?p=5723&preview=true

Head And Eye Pain: आज की तनाव और टेंशन भरी लाइफस्टाइल (Lifestyle) में सिरदर्द होना एक सामान्य सी समस्या बन गई है. कुछ लोगों को हर दूसरे दिन किसी न किसी वजह से सिर में दर्द (Headache) होता है. कुछ लोगों को सिर दर्द के साथ आंखों में भी दर्द (Eye Pain) होता है.

दरअसल सिर और आंखों में दर्द (Head And Eye Pain) की वजह दिनभर का तनाव, माइग्रेन, साइनस जैसे कारण हो सकते हैं. हालांकि, आप दवा और कुछ घरेलू उपायों (Home Remedies) को अपना कर इस दर्द को दूर कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं सिर और आंखों के दर्द को कैसे दूर करें.

तेल मालिश

Head And Eye Pain

सिर में दर्द हो या आंखों में दर्द (Head And Eye Pain) हो, सबसे ज्यादा आराम मालिश से पड़ता है. दरअसल सालों से सिर दर्द के लिए तेल मालिश का नुस्खा अपनाया जाता रहा है. आप सिर की मालिश के साथ-साथ सिर को दबाएं. इससे काफी आराम मिलता है.

मेडिटेशन करें

Head And Eye Pain

दिमाग को तनाव मुक्त बनाने और सिर दर्द को दूर भगाने के लिए आप मेडिटेशन जरूर करें. रोज कुछ मिनट का मेडिटेशन आपके सिर और आंखों के दर्द को गायब कर देगा.

भरपूर नींद लें

Head And Eye Pain

कई बार नींद पूरी नहीं होने पर भी सिर में दर्द होने लगता है. ज्यादा मोबाइल देखने से भी सिर और आंखें दुखने (Head And Eye Pain) लगती हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप भरपूर और गहरी नींद लें. कम से कम 7-8 घंटे जरूर सोएं. इससे सिर दर्द दूर हो जाएगा.

बेहतर खानपान

Head And Eye Pain

अगर आप सिर दर्द से परेशान रहते हैं तो अपने खान-पान और लाइफस्टाइल पर भी ध्यान दें. डाइट में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजों को शामिल करें. खाने में लहसुन और नींबू जैसी चीजें शामिल करें.

तेज गंध से बचें

Head And Eye Pain

कुछ लोगों को किसी तेज गंध से सिर दर्द होने लगता है. ऐसे में परफ्यूम और क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से सिर दर्द हो सकता है. ऐसी गंध आपके सिर में दर्द कर सकती हैं. इनसे आपको बचना चाहिए.

 

यह भी पढ़ें-  Travelling Tips: कम बजट में यहां करें ट्रीप प्लान, स्वर्ग से कम नहीं है ये जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *