आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने ली 7 कांवड़ियों की जान, वाहन चालक फरार

हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा
Hathras Kanwariya Accident : यूपी के हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. बता दें कि कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था, तभी ये दुर्घटना हुई. हालांकि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस को वाहन व वाहन चालक के बारे में पता चल गया है और बहुत जल्द वह आरोपी को पकड़ लेगी.
बेकाबू ट्रक ने ली कांवड़ियों की जान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के आज सात कांवड़ भक्तों की मौत (Hathras Kanwariya Accident) हो गई है. ये कांवड़िये ढाबे पर खाने खा रहे थे. तभी बेकाबू ट्रक कांवड़ियों को कुचलते हुए निकल गया, जिससे 7 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई व करीब 7-8 लोग घायल हैं. गौरतलब है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा है, जिसमें एक की हालत गंभीर है.
एडीजी राजीव कृष्णा ने दिया बयान
उत्तर प्रदेश: हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर एक ट्रक की चपेट में आने से 5 कांवडियों की मृत्यु हुई।
एक कांवडिया ने बताया, "हम ढाबे पर खाना खा रहे थे तब एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। दुर्घटना में 7-8 लोग घायल हुए हैं और 4-5 लोगों की मृत्यु हुई है। यह लोग ग्वालियर जा रहे थे।" pic.twitter.com/K1bzZnTspc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
Hathras Kanwariya Accident : आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्णा ने बताया,
मृतक कांवड़ यात्री अपने कांवड़ के साथ हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस को ड्राइवर के बारे में जानकारी मिल गई है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
दो सालों बाद दिखा भारी संख्या में भक्तों का तांता
दो सालों बाद हो रही कांवड़ यात्रा में इस वर्ष भारी संख्या में भक्तों का तांता देखने को मिला है. हालांकि कांवड़ यात्रा के सात दिन बीत चुके हैं. और इस बार कांवड़ा यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं कई जिलों में कांवड़ियों की भारी तादात को देखते हुए प्रशासन ने कई बड़े कदम भी उठाए है. जिसके मुताबिक, कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़े- सीबीआई की जांच पर भड़के केजरीवाल, कहा- ‘मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही हैं साजिशे’