April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या होंगे टीम के कप्तान, परमानेंट कप्तान बनाए जाने की तैयारी भी जोरों पर-REPORT

0
Hardik Pandya

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम के कप्तान बन सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है. जहाँ वो मीरपुर में जारी दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हिस्सा ले रही है.

भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है. उन्हें इसी दौरे पर खेली गयी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्लीप में कैच पकड़ने के दौरान ऊँगली में इंजरी हुई थी.

श्रीलंका सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं रोहित

Rohit Sharma

भारतीय टीम को इस दौरे के तुरंत बाद अपने घरेलु मैदान पर श्रीलंका का सामना करना है. इस सीरीज से पहले तक रोहित फिट हो पायेंग या नहीं?, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है . इसी बीच अब एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि, इस सीरीज के लिए हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. साथ ही आगे उन्हें वाईट बॉल क्रिकेट का परमानेंट कप्तान बनाए जाने की भी चर्चाएं चल रही है.

हार्दिक पंड्या होंगे नए कप्तान

Hardik Pandya

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से टी20 मैच के साथ होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को खेला जाएगा. खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं और साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम को तैयारियों के लिहाज से कई वनडे मैच खेलने हैं.

यही वजह है कि रोहित शर्मा को लेकर टीम मैनेजमेंट कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. साथ ही खबर यह भी सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फ्यूचर में लिमिटेड ओवर्स का कप्तान बनाया जा सकता है. खबरों के मुताबिक इस बारे में चर्चा की गई है कि हार्दिक (Hardik Pandya) को अगला कप्तान बनाया जाएगा. हालांकि इसमें अभी टाइम लग सकता है.

रोहित की कप्तानी में निराशाजनक रहा है प्रदर्शन

Hardik Pandya

रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारतीय टीम एशिया कप के पहले राउंड से ही बाहर हो गयी. जबकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा.

यही वजह है कि रोहित को लिमिटेड ओवर की कप्तानी से हटाये जाने की मांग की जा रही है. हार्दिक (Hardik Pandya) ने पिछले साल अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब दिलाया था. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए आयरलैंड और न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीती है.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: मीरपुर टेस्ट के पहले दिन 227 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी, भारत का स्कोर 19-0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *