हार्दिक पंडया को टी20 वर्ल्ड कप में सौंपी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी, मिल रहे हैं बड़े संकेत

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 2-1 की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. हार्दिक के लिए यह साल किसी सुनहरे सपने से कम नहीं बीता है. पहले तो उन्होंने कप्तानी के अपने डेब्यू सीजन में ही अपनी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब दिलाया. जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला. अब हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.
टी20 वर्ल्ड कप में बन सकते हैं उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. ऐसे में उससे पहले भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्र की मानें तो, भारतीय चयन समिति हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) को टीम की उपकप्तानी सौंपने को लेकर विचार कर रही है.
क्रिकेट की दुनिया के कई सारे दिग्गज हार्दिक को रोहित के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के कप्तान बनाए जाने की पहले ही सिफारिश कर चूके हैं. ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें रोहित के डिप्टी के रूप में ऑस्ट्रेलिया भेज सकती है. पूरी तरह से फिट हार्दिक टीम को एक अलग संतुलन प्रदान करते हैं.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं हार्दिक
यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के समय पीठ की समस्यायों से जूझ रहे हार्दिक को टूर्नामेंट के बाद काफी समय तक भारतीय टीम से बाहर रहना पड़ा था. जिसके बाद कई लोगों ने तो उनके करियर को ख़त्म तक मान लिया था. लेकिन, आईपीएल 2022 के दौरान हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए ना केवल अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई बल्कि गेंद और बल्ले से भी टीम को आगे से लीड भी किया.
हार्दिक इस सीजन गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने पूरे सीजन में 487 रन बनाए और 8 विकेट चटकाए. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट हासिल किये थे.
टीम इंडिया के लिए साबित होंगे ट्रम्प कार्ड
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम के लिए भी जबरदस्त वापसी की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए आयलैंड दौरे पर भारतीय टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप की जीत दिलाई. उसके बाद अब उन्होंने इंग्लैंड में भी अपना जलवा बिखेरा है.
रविवार को मेनचेस्टर में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी में 4 विकेट लेने के अलावा 71 रनों की शादार पारी भी खेली. इससे पहले टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी उन्होंने अर्धशतक लगाने के अलावा 4 विकेट चटकाए थे. इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है. जहाँ की पिच तेज गेंदबाजो के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में हार्दिक टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के हीरो ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का लिया फैसला , इंग्लिश टीम को लगा बड़ा झटका