IND vs WI : छक्का लगाकर जीत दिलाने के बावजूद ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा पूरा नहीं कर पाए अपना अर्धशतक तो फैन्स को याद आए धोनी

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई. हालांकि इसके बावजूद उनकी तारीफ़ नहीं हो रही बल्कि उन्हें फैन्स के द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल उनके इस छक्के के कारण दूसरे छोर पर खड़े युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक (Hardik Pandya) को जमकर कोसा जा रहा है. फैंस ने उन्हें सबसे स्वार्थी खिलाड़ी तक करार दे दिया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं.
क्या हैं पूरा मामला ?
दरअसल वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 18 वें ओवर की तीसरी गेंद तक 3 विकेट पर 157 रन बना चुकी थी. चौथी गेंद पर तिलक वर्मा ने सिंगल लेकर स्ट्राइक हार्दिक पंड्या को दी. इस सिंगल के साथ तिलक 49 रनों के निजी स्कोर पर पहुँच गए और अब टीम को जीत के लिए 2 रनों की जरुरत थी. ऐसे में फैन्स को लगा कि हार्दिक अगली गेंद सिंगल लेकर या ओवर की दोनों गेंद डॉट खेलकर तिलक को लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा करने का मौका देंगे. लेकिन हार्दिक ने पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को फिनिश कर दिया.
तिलक 37 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, हार्दिक ने 15 गेंदों में 20 रन की नाबाद पारी खेली. काफी गेंदें बची रहने के बावजूद हार्दिक ने सिंगल लेकर तिलक को स्ट्राइक देने की जरूरत नहीं समझी, इससे 20 साल के तिलक अपने दूसरे अर्धशतक से दूर रह गए. हार्दिक की इस हरकत ने काफी फैंस को नाराज कर दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हार्दिक को खूब खरी-खोटी सुनाई है. आपकों बता दें कि इस सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे तिलक ने तीनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है. पहले टी20 में उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाये. वही दूसरे मुकाबले में उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली.
फैन्स को आई धोनी की याद
Don't you dare to compare chhapri #HardikPandya with this legend#MS #Dhoni pic.twitter.com/YT7okz9D7j
— PJ says (@PjPriyank2) August 8, 2023
हार्दिक की इस हरकत के बाद फैन्स को एकबार फिर से पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गयी. जब उन्होंने साल 2014 में फैन्स का दिल जीत लिया था. दरअसल T20 World Cup 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए थे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था.
ऐसे में धोनी ने आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं लिया और विराट को मैच फिनिश करने का मौका दिया. धोनी की इस हरकत ने फैंस का दिल जीत लिया था. खुद कोहली भी मुस्कुरा कर रह गए थे. इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर मैच फिनिश किया था. उसके उलट हार्दिक ने छक्का लगाकर खुद ही मैच जिता दिया.
टीम इंडिया ने सीरीज में अपनी उम्मीदों को रखा ज़िंदा
मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोवमन पॉवेल ने ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी खेली. वही ब्रेंडन किंग ने 42, पूरण ने 20 और काइल मेयर्स ने 25 रन बनाए. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए.
जवाब में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य को 13 गेंद पहले ही पूरा कर लिया. तिलक 49 रन बनाकर नाबाद रहे तो वही सूर्या ने केवल 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. शुरूआती 2 मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद सीरीज गवांने के कगार पर खड़ी टीम इंडिया ने इस जीत के साथ अपनी उम्मीदों को भी ज़िंदा रखा है.
यहाँ देखें ट्वीट
Most hated 6 by #HardikPandya #INDvsWI #TilakVarma #BCCI pic.twitter.com/U7WVQrN4xC
— Home Minister of Memes in cricket (@lexicopedia1) August 8, 2023
#HardikPandya selfish 😔 pic.twitter.com/MyIODaQgqZ
— Avi Raaz (@AviRaaz20) August 8, 2023
Tilak Varma needs one run to score 50 and Hardik Pandya hits a six to win the game.
This guy is clearly not happy with Mumbai Indians players 😭😭 pic.twitter.com/ZPcvLIxL9G
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) August 8, 2023
Wise words from our great captain Hardik Pandya #WIvsIND #HardikPandya pic.twitter.com/SrHDgz2qzC
— Ministry Of Sarcasm (@M_OfSarcasm) August 8, 2023
#HardikPandya #IndianCricketTeam
3Rd class captain in the world pic.twitter.com/bte1eLgWBy— Subrat Nayak (@nsubrat123) August 8, 2023
Some different kinds of Snake#HardikPandya #TilakVarma pic.twitter.com/6agxrn1QKq
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) August 8, 2023
यह भी पढ़ें : WI vs IND : टीम इंडिया ने सीरीज में अपनी उम्मीदों को रखा ज़िंदा, शानदार जीत में चमके सूर्या और तिलक