March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भावुक हुए हार्दिक पंड्या, ट्वीट कर जताया अपना दुःख

0
Hardik Pandya

Hardik Pandya Tweet: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले (IND vs ENG) में इंग्लैंड के खिलाफ मिली 10 विकेट की करारी हार के साथ ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सफ़र का अंत हो गया.

पिछले वर्ल्ड कप में टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस शर्मनाक हार के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी भावुक नजर आए. मैच के बाद ट्वीट कर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

इस हार से काफी आहत हूँ- हार्दिक पंड्या

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ट्वीट कर टीम के साथी खिलाड़ी के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ और फैंस को भी धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने इस शर्मनाक हार से बाद दुःख भी जताया है. हर्दिक ने कहा, ‘हर जगह हमारा समर्थन करने के लिए हम हमेशा अपने फैन्स के आभारी रहेंगे. हम नहीं चाहते थे कि जो परिणाम अभी सामने आया है वह मिले, लेकिन हम जल्द ही अपने प्रदर्शन को रिफ्लेक्ट करेंगे और लड़ते रहेंगे’.

हार्दिक ने अपने ट्वीट में आगे कहा, “आहत हूं. हम सभी के लिए इस हार को स्वीकार करना मुश्किल है. अपने साथियों के लिए कहना चाहूंगा कि हमने जो बॉन्ड बनाया है, उसका मैंने आनंद लिया है. हम हर कदम पर एक-दूसरे के लिए लड़े. हमारे सहयोगी स्टाफ को उनके अंतहीन समर्पण और महीनों की कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद.”

हार्दिक के आतिशी पारी गयी बेकार

Hardik Pandya

बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तूफानी बल्लेबाजी और विराट कोहली की सूझ-बुझ भरी अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया.

हार्दिक ने 33 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. विराट ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और बिना कोई विकेट गवाएं लक्ष्य को 4 ओवर पहले ही पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: दस विकेट की शर्मनाक हार के साथ खत्म हुआ भारत का सफर, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगी खिताबी टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *