April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हार्दिक पंडया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया एक ख़ास रिकॉर्ड, युवराज सिंह को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

0
Hardik Pandya

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को मिली 50 रनों की शानदार जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) का सबसे बड़ा योगदान रहा. पहले तो उन्होंने बल्लेबाजी में केवल 33 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम इंडिया को 198 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. उसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हुए 4 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया. अपने इस ख़ास प्रदर्शन के दम पर हार्दिक (Hardik Pandya) ने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Hardik Pandya

किसी टी20 मैच में 50 रन बनाने के साथ 4 विकेट चटकाने वाले हार्दिक (Hardik Pandya) पहले भारतीय खिलाड़ी है. उनसे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस कारनामे को नहीं कर पाया था. पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह इस इस ख़ास आंकडें के करीब जरुर पहुंचे थे. युवी ने श्रीलंका के खिलाफ 60 रन बनाए थे. और, 3 विकेट चटकाए थे.

बात अगर वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो, हार्दिक से पहले केवल 3 खिलाड़ी ही ऐसा करने में कामयाब हुए थे. ड्वेन ब्रावो ने भारत के खिलाफ 2009 में नाबाद 66 रन और 4 विकेट लिए थे. मोहम्मद हफीज ने 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन बनाए थे और 4 विकेट लिए थे. शेन वॉटसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर 59 रन बनाए थे.

टी20 वर्ल्डकप से पहले अच्छे है ये संकेत

Hardik Pandya

भारतीय टीम को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली टी20 वर्ल्ड कप मे हिस्सा लेना है. उससे पहले हार्दिक (Hardik Pandya) का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे संकेत हैं. पूरी तरह से फिट हार्दिक अपनी टीम को एक अलग ही संतुलन प्रदान करते हैं.

बल्लेबाजी में खेल को फिनिश करने के अलावा छठे गेंदबाज के रूप में उनकी मौजूदिगी टीम के लिए हमेशा से एक प्लस पॉइंट साबित होती रही है. अपनी बैक इंजरी की वजह से काफी दिनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक ने आईपीएल 2022 के दौरान शानदार वापसी की. और, बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात को खिताबी जीत दिलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *