Hardik Pandya को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, बताया टेस्ट मैच की कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए पिछले कुछ समय किसी शानदार सपने से कम नहीं बीता है. पहले तो उन्होंने कप्तानी के अपने डेब्यू सीजन में ही अपनी टीम गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को आईपीएल का खिताब दिलाया. जिसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई और अब उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का भी मौका मिल गया है. हार्दिक (Hardik Pandya) को आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले (IND vs IRE) 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने हार्दिक की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
हार्दिक है कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प : वसीम जाफर
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम की कप्तानी के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. जाफर का तो यहां तक कहना है कि , रोहित के उपलब्ध नहीं होने पर हार्दिक को टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी जानी चाहिए. ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लीडरशिप क्वालिटी को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के बाद सबसे बेहतर विकल्प है. उन्होंने आईपीएल में इस चीज को साबित भी किया है. सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में चयनकर्ताओं को कप्तानी के लिए हार्दिक के बारे में सोचना चाहिए. रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के लिए वो मेरी पहली पसंद है.
सूर्यकुमार यादव की हुई टीम में वापसी
चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम में वापसी हुई है. उनके अलावा IPL 2022 में बल्ले शानदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की भी टीम में वापसी हुई है. जबकि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वालेर पांचवे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड में रहेंगे. जिसके कारण टीम की कप्तानी की जिम्मेदार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथो में दी गयी है. हार्दिक ने आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाया था.