हार्दिक पंड्या को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- इंग्लैंड में शार्दुल से बेहतर विकल्प होते साबित

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए पिछला कुछ समय किसी शानदार सपने से कम नहीं बीता है. पहले तो उन्होंने (Hardik Pandya) कप्तानी के अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब दिलाया. जिसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई और अब उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का भी मौका भी मिला. जिसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
हार्दिक पंड्या को टीम में मिलनी चाहिए थी जगह
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली एकमात्र टेस्ट मैच कल से शुरू होगा. पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर और वर्ल्ड चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे हरभजन सिंह के मुताबिक़ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए था. स्पोर्ट्सकीड़ा के दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
मेरे मानना है कि, तेज गेंदबाजों की मददगार इस परिस्थिति में हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया जान चाहिए था. हां शार्दुल ठाकुर ने अच्छा काम किया है लेकिन अगर हार्दिक पांड्या टीम में होते तो फिर काफी अच्छा होता. इससे टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी हो जाती और गेंदबाजी में भी मदद मिलती.
काफी शानदार बीता है पिछले कुछ समय
यूएई में खेले गए टी20 विश्वकप 2021 के बाद से चोट और खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 के दौरान एक नयी टीम के साथ शानदार शुरुआत की. कप्तानी के डेब्यू सीजन में ही उन्होंने गुजरात टाइटंस को चैम्पियन बना इतिहास रच दिया.
इस दौरान उन्होंने 15 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए थे. जिसमे 4 अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 8 विकेट चटकाए. जिसके बाद उन्हें हाल ही में आयरलैंड के दौरे पर पहली बार भारतीय टीम को भी लीड करने का मौका मिला. और, उन्होंने यहाँ भी अपनी टीम को 2-0 से शानदार जीत दिलाई.