April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Happy Birthday Sanjay Dutt: पहली फिल्म के बाद से ही लेने लगे थे ड्रग्स, अंडरवर्ल्ड से जुड़ा नाम, कुछ ऐसी रही संजय दत्त की लाइफ

0
https://dainikkhabarlive.com/?p=4625&preview=true

Sanjay Dutt Birthday: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) का आज जन्मदिन है। 29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) के घर में जन्मे संजू बाबा आज 63 साल के हो गए हैं। संजय दत्त की लाइफ हमेशा विवादों (Controversy) से घिरी रही है।

1980 के दशक में ड्रग्स (Drugs) की लत के कारण वह सुर्खियों में रहे और उसके बाद 1993 मुंबई बम धमाकों (Mumbai Blast) में अंडरवर्ल्ड से उनका नाम जुड़ा। लाइफ में कई उतार चढ़ाव के आने के बावजूद संजू का फिल्मी करियर दौड़ता रहा। तो आइए जानते हैं कैसी रही संजय दत्त की अबतक की लाइफ।

कॉलेज से ही गलत संगत में पड़ गए थे संजू

https://dainikkhabarlive.com/?p=4625&preview=true

80 के दशक में संजय दत्त (Sanjay Dutt) पिता सुनील दत्त के कहने पर कॉलेज जाना शुरू किया था। कॉलेज में ही संजय गलत संगत में पड़ गए और उन्हें ड्रग्स की लत लग गई। पहले तो मां नरगिस को इस बात का अंदाजा नहीं था पर जब संजय खुद को कमरे में बंद रखने लगे तब मां को शक हो गया था। फिर पापा सुनील दत्त ने उन्हें अमेरिका के एक रिहैबिलिटेशन सेंटर ले गए। वहां संजय को एक लिस्ट में निशान लगाना था कि वो कौन- कौन सा ड्रग्स लेते हैं, जब संजय ने वो लिस्ट देखी तो उन्होंने सभी नाम के आगे निशान लगाया।

फिल्म रॉकीसे किया डेब्यू

https://dainikkhabarlive.com/?p=4625&preview=true

1981 में फिल्म ‘रॉकी’ से बतौर हीरो संजय को कास्ट किया गया। इस टाइम भी वो ड्रग्स लेते थे जिस कारण वो चर्चा में रहे। बहरहाल, रॉकी रिलीज हुई और सुपरहिट रही। फिर 1993 में संजय का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया। वजह मुंबई धमाकों के बाद अंडरवर्ल्ड से उनका नाम जुड़ा। उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। इस मामले में चर्चा में आने के बाद भी संजय दत्त का करियर पीक पर था।

मुन्नाभाई एमबीबीएससे बदली इमेज

https://dainikkhabarlive.com/?p=4625&preview=true

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘खलनायक’। ‘खलनायक’ 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म साबित हुई और 90 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म थी। इसके बाद से संजय की इमेज एक खलनायक के ही रूप में रही लेकिन 2003 में रिलीज हुई ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ उनकी इमेज को बदलने में थोड़ा सफल रही।

पत्नी मान्यता ने कुछ ऐसे किया विश

https://www.instagram.com/p/CgkWICSDTgB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b3714343-7560-41f7-9401-7df9c86eb5c0

मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) ने अपने पति संजय दत्त की फोटो इंस्टाग्राम में शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे रॉकस्टार.. हमेशा की तरह सभी को प्रेरित करते रहो। इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि संजय दत्त हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शमशेरा में दिखाई दिए थे। इस मूवी में वह खलनायक के रुप में नजर आए हैं। संजू बाबा की एक्टिंग को लोगो ने बहुत पसंद किया है। हालांकि, ये फिल्म दर्शकों का दिल जितने में नाकामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

यह भी पढ़ें- Dhokha Round D Corner: आर माधवन की ‘धोखा’ का फर्स्ट लुक आया सामने, ये होंगे किरदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *