Gyanvapi Survey Update: एएसआई ने ज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वे किया शुरू, खुला मस्जिद का ताला लेकिन तहखाना अभी भी बंद है..

Gyanvapi Survey Update: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ज्ञानवापी के दूसरे दिन यानी शनिवार का सर्वे शुरू कर दिया हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम लगभग आठ बजे ज्ञानवापी (Gyanvapi Survey) पहुच गई थी. सर्वे के लिए सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त कर दिया गया हैं.पहले दिन का सर्वे लगभग 7 घंटे तक चला थाई जिसमे नाप-जोख के साथ-साथ परिसर की आकृति को भी तैयार कर लिया गया था. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस मामले की सुनवाई के दौरान भी 6 घंटे तक सर्वे किया गया था.
दुसरे दिन का एएसआई सर्वे हुआ शुरू
एएसआई (ASI) ने ज्ञानवापी का दुसरे दिन का सर्वे शुरू कर दिया हैं. टीम लगभग आठ बजे ज्ञानवापी पहुच गई थी और की एएसआई 61 मेंबर्स की टीम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दो शिफ्ट में सर्वे जारी रखेगा. वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे होना है. ASI टीम सैंपल बैग, चार्ट पेपर, बाल्टी, कुदाल, छाता, केमिकल लेकर परिसर में पहुंच गई है. टीम ने शुक्रवार को परिसर में मिट्टी का सैंपल लिया था.
मस्जिद गेट के मुख्य परिसर का ताला खुल चुका है और टीम उसके अंदर पहुंच कर सर्वे की तैयारी कर दी है. ज्ञानवापी परिसर को 4 ब्लॉक में बांटा गया है और चारों तरफ कैमरे लगाए हैं और उसकी वीडियोग्राफी की जा रही है. ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है दीवार की बारीक स्कैनिंग की जा रही है और कलाकृतियों को देखा जा रहा है.
ज्ञानवापी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ज्ञानवापी मसले को लेकर पुलिस विभाग (UP Police) द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. ज्ञानवापी, काशी विश्वनाथ, गोदौलिया चौराहा, बुलानाला, मैदागिन सहित शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, आरएएफ (RAF) , पीएसी (PSC) , एलआईयू (LIU) समेत अन्य सुरक्षा ऐजेसिंया तैनात कर दी गइ हैं. ज्ञानवापी सर्वे के हर मूवमेंट पर खुद पुलिस विभाग मुथा अशोक जैन (Ashok Jain) और डीएम एस. राजलिंगम (DM S. Rajlingam) नजर रख रहे हैं.
काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) धाम का चार नंबर गेट की सुरक्षा ट्रू पैरा कमांडो ( Cammando) के हवाले कर दी गई हैं. मंदिर परिसर के एक किलो मीटर के इलाके में भी कमांडो को तैनात कर दिया गया हैं. शनिवार को भी ज्ञानवापी आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस बरकेडिंग की गई थी. केवल पैदल यात्रीयों को मंदिर की ओर जाने की परमिशन दी गई हैं.
यह भी पढ़े: Gyanvapi Survey Case : मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, कल से शुरू होगा सर्वे