Gujarat Bjp Leader : ड्राई स्टेट होने के कारण, गुजरात में शराब पर कड़े प्रतिबंध लागू हैं. वहां पर शराब के उत्पादन से लेकर इसके सेवन पर रोक है लेकिन बावजूद इसके, गुजरात में आए दिन शराब पार्टी की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं. गौरतलब है कि हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात के बीजेपी नेता रश्मिकांत वसावा को इस्तीफा देना पड़ा.
नशे की हालत में बेहाल दिखे बीजेपी नेता
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नशे की हालत में रश्मिकांत वसावा बेहाल दिखाई दें रहे है. बहरहाल इस घटना के बाद, प्रदेश में ‘शराब बंदी’ की व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिकांत को पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा. जिसमें उन्होंने (Gujarat Bjp Leader) लिखा-
उनसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने इस्तीफा देने के लिए कहा इसलिए वो पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.
क्या यही है भाजपा सरकार की दारूबंदी- जगदीश ठाकोर
गुजरात में दारुबंधी की हकीकत बया करते हुई छोटा उदेयपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष।
— Jagdish Thakor (@jagdishthakormp) July 24, 2022
क्या यही है भाकपा सरकार की दारूबंधी?
दारूबंधी सिर्फ कागजों पर मौजूद है क्योंकि यहां हर जगह दारू मिलती है।#Drink #Gujarat pic.twitter.com/lDWOExwFE8
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-
गुजरात में दारुबंधी की हकीकत बया करते हुई छोटा उदेयपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष, क्या यही है भाजपा सरकार की दारूबंदी? दारूबंदी सिर्फ कागजों पर मौजूद है, क्योंकि यहां हर जगह दारू मिलती है.
अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे नेता जी
द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद, बीजेपी द्वारा एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने छोटा उदयपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष रश्मिकांत वसावा (Gujarat Bjp Leader) भी आए थे. उनके अलावा इस कार्यक्रम में बीजेपी की मंत्री निमिषा सुथार भी मौजूद थी.
बता दें कि वायरल वीडियो में वसावा (Gujarat Bjp Leader) साफ तौर पर नशे की हालत में दिखाई दें रहे हैं. उनकी हालत इतनी खराब दिख रही है कि उन्हें दूसरों का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है.