March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात विधानसभा चुनाव: प्रचार-प्रसार करने का आज आखिरी मौका, सीएस योगी और भगवंत मान लगाएंगे अपना जोर

0
Poll of Exit Polls
Gujarat Assembly Elections 2022 Phase 2: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के लिए आज शनिवार आखिरी दिन है और उम्मीदवार एवं राजनीतिक दलों के पास मतदाताओं को लुभाने का आखिरी मौका रहेगा. सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीट के लिए पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हुआ था.
दूसरे चरण (Gujarat Assembly Elections 2022) का मतदान 5 दिसंबर को होगा. दूसरे चरण में  14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण में औसतन 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था.

833 उम्मीदवार मैदान में

Gujarat Assembly Elections 2022

दूसरे चरण (Gujarat Assembly Elections 2022) में बची हुई 93 सीट के लिए मतदान होगा, जिसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), विपक्षी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सहित लगभग 60 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी रहेगी.
पहले चरण के चुनाव की बात करें तो, गुजरात के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ. पहले चरण में 63 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. 2017 के मुकाबले इसमें करीब चार फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. 2017 में इन सीटों पर 67.20 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था.

इन महत्वपूर्ण निवार्चन क्षेत्रों में होगा मतदान

Gujarat Assembly Elections 2022

दुसरे चरण (Gujarat Assembly Elections 2022) की वोटिंग में कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. जिसमे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया सीट के साथ ही वीरमगाम सीट जहां से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और गांधीनगर दक्षिण सीट शामिल है, जहां से अल्पेश ठाकोर भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार और शुक्रवार को ताबड़तोड़ कई धुआंधार रैलियां की है. जिनमें अहमदाबाद में दो रोडशो शामिल हैं. शनिवार को भाजपा अपने स्टार प्रचारकों के कई रोडशो और चुनावी रैलियां आयोजित करेगी.

सीएम योगी लगाएंगे आज आखिरी जोर

Gujarat Assembly Elections 2022

गुजरात में आज चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) प्रचार का आखिरी दिन कई दिग्गज चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के रैलियां करेंगे. योगी आदित्यनाथ अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद में रैली करेंगे . वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, गुजरात में आप का सीएम फेस बनाए गए इसुदान गढ़वी का रोड शो और रैलियां होंगी.

यह भी पढ़ें : JNU के दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारों पर मचा बवाल, कुलपति ने दिए जांच के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *