March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भूखंडों से मिट्टी खनन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीईओ ने अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते का किया गठन

0
Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority: भूखंडों से मिट्टी खनन करने वालों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा। प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जन विश्वास दिवस में अपने अधीनस्थों को यह चेतावनी दी है। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के गावों की समस्याओं को हल करने और विकास कार्यों को कराने के लिए जल्द ही नोडल अफसर शीघ्र तैनात करने के निर्देश दिए.

जन विश्वास दिवस में ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ की चेतावनी

Greater Noida Development Authority

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) में मंगलवार को आयोजित जन विश्वास दिवस में सीईओ सुरेन्द्र सिंह के समक्ष आवंटित भूखंडों से मिट्टी खनन की शिकायतें सामने आईं। सीईओ ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिए कि भूखंडों से मिट्टी खनन करने वालों से सख्ती से निपटें। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। सीईओ ने किसान संगठनों व ग्रामीणों से मिट्टी खनन करने वालों की सूचना देने की अपील की.

प्राधिकरण के सीईओ ने अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते का किया गठन

Greater Noida Development Authority

ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण को रोकने व अवैध कब्जों  को ढहाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी है। प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह की पहल पर पहली बार अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते का गठन किया गया है। इस दस्ते में सेना के 10 सेवानिवृत जवानों  की तैनाती की गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात पुलिस कर्मी भी इस दस्ते में शामिल कर दिए गए हैं।

प्राधिकरण में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर इस दस्ते के प्रमुख होंगे। जिस एरिया में अतिक्रमण ध्वस्त करना है, वहां के वर्क सर्किल के प्रभारी और भूलेख विभाग के एसडीएम अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई का नेतृत्व करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण व पुलिस विभाग की आपसी सहमति बन चुकी है। छह जेसीबी, डंफर व अन्य वाहन भी इसी दस्ते के अधीन कर दिए गए हैं.

अतिक्रमण होने पर वर्क सर्किल इंजीनियर पर कार्रवाई की चेतावनी

Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority: सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सभी वर्क सर्किल इंजीनियरों को अलर्ट किया है कि कहीं भी नया अतिक्रमण न होने दें और जहां भी निर्माण हो चुका है, उसे तत्काल ढहा दें। जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस भी अतिक्रमण हटाने में सहयोग करेगी। इस कार्य में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ ने चेतावनी दी कि अगर किसी जगह पर अतिक्रमण कराने में प्राधिकरणकर्मी की मिलीभगत सामने आई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ग्रेटर नोएडा जैसे विश्वस्तरीय शहर को स्लम बनाने की इजाजत किसी को नहीं  है.

हर गांवों के विकास के लिए नोडल अफसर तैनात करने के निर्देश

Greater Noida Development Authority

Greater Noida Development Authority: सीईओ ने किसान संगठनों व ग्रामीणों से मिट्टी खनन करने वालों की सूचना देने की अपील की। सीईओ ने कहा कि प्लॉटों से मिट्टी निकाल लेने से गहरे गड्ढे हो जाते हैं। औद्योगिक निवेशक प्लॉट की हालत देखकर वापस लौट जाते हैं। किसानों को आवंटित भूखंडों से भी मिट्टी निकालकर ले जाते हैं, जिससे किसानों को भी दिक्कत होती है। गांवों में समस्याओं को लेकर किसान संगठनों के ज्ञापन पर सुनवाई करते हुए सीईओ ने कहा कि हर गांव के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया जाए।

नोडल अधिकारी वहां की समस्याओं का निस्तारण करने के साथ ही विकास कार्यों को भी शीघ्र कराएगा। सेक्टर ओमीक्रॉन में घास व झाड़ियों की कटाई कराने के निर्देश दिए। रूपवास गांव में लाइब्रेरी व अन्य विकास कार्य कराने और सेक्टर 37 की ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। जन विष्वास दिवस में प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र, प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव व संतोष कुमार, प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *