झारखंड के देवघर में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

PM Modi Deoghar Visit
PM Modi Deoghar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज झारखंड के दौरे पर हैं. देवघर पहुंचते ही पीएम ने एयरपोर्ट और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. राज्य को उन्होंने 16,800 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की सौगात दी है. इन नई परियोजनाओं से पूर्वी भारत का तेजी से विकास होगा तथा आस्था, पर्यटन और विकास को बल भी मिलेगा.
कई राज्यों को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ- पीएम
देवघर की पावन धरती पर आकर अभिभूत हूं। देखिए LIVE… https://t.co/NYmgvYenAA
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी ने कहा कि ये जो परियोनजाओं हैं, ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं. लेकिन इनसे बिहार, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा. जिसका स्पष्ट मतलब है कि इन परियोजनाएं से पूर्वी भारत के विकास को भी गति मिलेंगी.
राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले 8 वर्षों में हमने हाईवे, रेलवे, एयरवे और वाटरवे, हर तरह से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.
बाबा के आशीर्वाद से करोड़ो की परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर (PM Modi Deoghar Visit) के दर्शन किये और कहा यहां आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. आज हम सभी को देवघर से, झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है. बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. जिससे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेंगा.
रोड शो में उमड़ी भारी भीड़
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Deoghar, Jharkhand.
(Source: DD) pic.twitter.com/EFsPVyDiII
— ANI (@ANI) July 12, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर (PM Modi Deoghar Visit) में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन और राज्यपाल, रमेश बैस भी मौजूद रहे. जहां पर उनका शानदार किया गया. इसके बाद पीएम ने रोड शो किया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.