Governor Bhagat Singh Koshyari
गुजराती, राजस्थानी के बिना मुम्बई काहे की आर्थिक राजधानी... कोश्यारी

Governor Bhagat Singh Koshyari : शुक्रवार को मुंबई के धेरी वेस्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उपस्थित हुए थे. बता दें कि कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने एक ऐसी बात कह दी, जिसका शिवसेना और एमएनएस के नेता विरोध कर रहें है.

बयान के कारण विवाद में घिरे राज्यपाल

मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, नितेश राणे, अमित साटम, भारती लवकर, पंकज भोयर, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उद्यमी ट्रस्टी राकेश कोठारी भी मौजूद थे. लेकिन जिसके बयान ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया वो थे राज्यपाल कोश्यारी.

बता दें कि मुंबई की जे.पी.रोड, अंधेरी (पश्चिम) के एक स्थानीय चौक के नामांकरण कार्यक्रम में राज्यपाल कोश्यारी ने कहा-

महाराष्ट्र से, खासकर मुम्बई से अगर गुजराती और राजस्थानी लोगों को निकाल दिया जाए तो फिर मुम्बई में पैसा बचेगा ही नहीं, तो मुम्बई काहे की आर्थिक राजधानी रह जायेगी.

संजय राउत ने ट्वीट कर किया विरोध

राज्यपाल के इस बयान पर शिवसेना और एमएनएस ने विरोध जताया है. हालांकि इसके अलावा शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट कर राज्यपाल के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए लिखा-

सीएम शिंदे.. सुन रहे हो.. यह तुम्हारा महाराष्ट्र अलग है.. अगर थोड़ा भी स्वाभिमान बचा है तो अभी राज्यपाल का इस्तीफा मांगो.. दिल्ली के सामने कितना झुकोगे ??

यह भी पढ़े- राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर कर बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *