March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

यूपी में कल से तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत, राजधानी लखनऊ में लगेगा निवेशकों का मेला

0
Global Investors Summit begins in UP from tomorrow

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में कल 10 फरवरी शुक्रवार से तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की शुरूआत हो रही है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके अलावा 11 फरवरी से जी-20 की बैठकों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. जो लंबे समय तक चलेगा. प्रदेश सरकार की तरफ से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर सभी तौयारियां पूरी कर ली गई है.

एडीजी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ कमिश्नरेट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन होना है. जिसके लिए देश-विदेश के तमाम निवेशक प्रदेश की राजधानी पहुंचेंगे. इसके अलावा 11 चरणों में कमिश्नरेट लखनऊ, आगरा, वाराणसी तथा गौतमबुद्धनगर में 11 फरवरी से 27 अगस्त तक जी-20 की बैठकें होनी हैं.

एडीजी ने बताया कि- “लखनऊ में जी-20 की बैठक 13 से 15 फरवरी तक है. इन सभी के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ कमांडो, अधिकारियों के अलावा 13 कंपनी पीएसी तथा 3 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनात की गई हैं.”

चार देशों से 90 हजार करोड़ का निवेश

Global Investors Summit

आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में अमेरिका, हांगकोंग, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात से 90 हजार करोड़ रुपये निवेश के 12 एमओयू साइन हुआ है. जिससे 38 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए दस राज्यों के प्रमुख शहरों में रोड शो आयोजित किए गए थे.

रोड शो में 1.53 लाख करोड़ रुपये निवेश के लिए 90 एमओयू साइन हुए. इससे 3.73 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. बता दें कि 53 जिलों में आयोजित निवेश सम्मेलन में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू साइन हुए है. इससे 8.63 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रोमो जारी

प्रदेश सरकार ने बुधवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का प्रोमो जारी किया था. राजधानी वृंदावन विहार योजना में 10 से 12 फरवरी तक देश-विदेश के निवेशक जुटने लगे हैं. सरकार ने इसके लिए व्यापक तैयारी की है.

प्रोमो में बताया गया है कि समिट से यूपी के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी. समिट के लिए सोच से ज्यादा बेहतर परिणाम सामने आए हैं. यूपी की नीतियों को निवेशकों ने सराहा है. सरकार ने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, कृषि, लॉजिस्टिक, फार्मास्युटिकल्स, एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई सेक्टरों में निवेश आया है.

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को देखते हुए लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त और कानून व्यवस्था ऑफिस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रदद् कर दी गई हैं.

प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक Global Investors Summit दौरान सिर्फ उन्ही पुलिस कर्मियों को छुट्टी की अनुमति होगी, जिनकी इस दौरान शादी है या फिर उनके किसी भाई या बहन की शादी है. इसके अलावा जिन भी पुलिसकर्मियों को किसी काम या अन्य वजह से छुट्टियां दी गई हैं वो तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं.

 

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने शहीद एएसआई शंभू दयाल मीणा के परिवार को सौंपा 1 करोड़ का सम्मान राशि, आरोपी ने चाकू से किए थे कई वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *