April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गाजियाबाद का वार्ड 61 वसुंधरा इलाका हुआ कूड़े के ढेर में तब्दील, समाजसेवी नितिन भारद्वाज ने नगर निगम से लगाई मदद की गुहार

0
Ghaziabad

Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर पूरे देश भर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वही, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सरकार में ही गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर के वार्ड 61 वसुंधरा के आकाश गंगा अपार्टमेंट और मनोकामना अपार्टमेन्ट के लोग गंदगी में अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर है.  आकाश गंगा अपार्टमेंट व मनोकामना अपार्टमेंट के बीच वाली मेन सड़क पर जगह-जगह कूड़ों का ढेर लगा हुआ है.

लोगों में हैं बिमारी फैलने का डर

Ghaziabad

गाजियाबाद (Ghaziabad) के वार्ड 61 वसुंधरा के आकाश गंगा अपार्टमेंट व मनोकामना अपार्टमेंट के बीच वाली मेन सड़क के पास ही बृहस्पति बाजार लगता है. ऐसे में गुरूवार के दिन यहाँ लोगों का हुजूम इक्कठा होता है. इसके अलावा मनोकामना अपार्टमेंट के पीछे की साइड में सर्विस रोड पर एलेरा वेंकट हॉल की तरफ जगह-जगह गन्दगी फैला हुआ है. जिससे यहाँ के निवासियों के अंदर डेंगू और मलेरिया जैसे बिमारियों का डर फैला हुआ है.

इस मामले में समाजसेवी नितिन भारदवाज का कहना है कि, “स्वच्छ गाजियाबाद (Clean Ghaziabad) का ढिंढोरा पीटने वाली नगर निगम कर्मचारियों द्वारा यह कूड़ा जगह-जगह डाल दिया जाता है जो पिछले 15 दिनों से यहां पड़ा हुआ है जिससे कि मलेरिया और वायरस फैलने का भय लगा हुआ है क्योंकि यहां पर रियासी एरिया है ऐसे में पब्लिक करें भी तो क्या करें.”

नगर निगम के कर्मचारी नहीं कर रहे ढंग से अपना काम

Ghaziabad

नितिन भारद्वाज के मुताबिक़ यहाँ के लोगों के पास संक्रमण झेलने के अलावा कोई चारा नहीं क्योंकि नगर निगम की आंखों पर भी पट्टी बंधी हुई है उन्हें यह सब दिखाई नहीं देता. उन्होंने इसके लिए नगर निगम से अपील करते हुए कहा कि,

” यहां का नगर निगम जनप्रतिनिधि अगर 15 20 दिन में कभी अपने क्षेत्र का दौरा कर लेते तो, उनको इन परेशनियों का पता चलता और नगर निगम को कहकर यह कूड़ा उठाया जा सकता था. आशा करते हैं कि न्यूज़ पेपर में खबर पढ़कर नगर निगम की आंखों की पट्टी खुल जाए और जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेर उठ जाए और वार्ड-61 वसुंधरा ले निवासी संक्रमण से बच सके.”

यह भी पढ़ें: आखिरी 5 दिनों का वक़्त रह गया है बाकी, आप भी स्प्रिंगफील्ड स्कूल सेक्टर-2(अ) वसुंधरा में जाकर बनवाए अपना आधार कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *