लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने को लेकर गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- इंटरनेशनल डेब्यू के समय भी नहीं था इतना नर्वस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एकबार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. इस लीग में विश्व भर के तमाम दिग्गज खिलाई हिस्सा लेने वाले हैं. जिसको लेकर अब गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, वो इसके लिए काफी नर्वस है. इसका विडियो इंडिया कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है.
गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
It's always good to catch up with you skip 🫶
📹| @GautamGambhir takes us through the plans for the season, emotions about getting back to cricket and much more 😉#IndiaCapitals #LegendsLeagueCricket #LLCT20 #RukengeNahi #LegendsAssemble #CapitalsUniverse #GMRSports #GMRGroup pic.twitter.com/uWwFxcuRJz
— India Capitals (@CapitalsIndia) September 16, 2022
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के समय भी इतने नर्वस नहीं थे जितना दवाब वो इस समय महसूस कर रहे हैं. हालांकि इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने पुराने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए एक्साइटमेंट भी जताया है. उन्होंने कहा,
मैं काफी नर्वस हूं. यहां तक कि मैं इतना नर्वस तब भी नहीं था जब अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. मैंने काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि ये एक एक्साइटिंग चीज है क्योंकि आपने काफी समय तक क्रिकेट खेला है और जब आप वापसी करते हैं और इस तरह के टूर्नामेंट में इतने बड़े-बड़े प्लेयर्स के साथ खेलते हैं तो फिर वो काफी शानदार होता है.
इंडिया महाराजा ने जीता मुकाबला
आपको बता दें कि लेजेंड्स लीग की शुरूआत से पहले शुक्रवार को इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमे इंडियन महाराजा ने 6 विकेट से एक शानदार जीत हासिल की. मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने केविन ओ ब्रायन की 52 और दिनेश रामदीन की 29 गेंदों पर 42 रनों की पारी की बदौलत निर्शारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंडियन महाराजा ने तन्मय श्रीवास्तव और युसूफ पठान की अर्धशतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें : एशिया कप विजेता श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान, अनुभवी गेंदबाज की हुई वापसी