March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नूपुर शर्मा को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी देने वाला गौहर चिश्‍ती हुआ गिरफ्तार, आज होगा कोर्ट में पेश

0
Gauhar Chishti Arrest

Gauhar Chishti Arrest : भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को सर तन से जुदा की धमकी देने वाला अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को गुरूवार को अजमेर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद उसके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अजमेर पुलिस की पूछताछ में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं.

पीलिखान से गिरफ़्तार हुआ गौहर

Gauhar Chishti Arrest

अजमेर पुलिस ने गौहर को गुरूवार को पीलिखान से गिरफ़्तार (Gauhar Chishti Arrest) किया है. पिछले 1 हफ्ते से चिश्‍ती सरेंडर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पूर्णिया, हैदराबाद के अलावा फरारी के दौरान जयपुर में भी रुका था. जयपुर की फ़्लाइट से ही वह हैदराबाद गया था. बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से ही गौहर फरार चल रहा था लेकिन अब करीब 15 दिन बाद अजमेर पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

हुलिया बदलकर फरार हो गया था चिश्ती

Gauhar Chishti Arrest
Gauhar Chishti Arrest

Gauhar Chishti Arrest : गौहर चिश्ती ने 17 जून को नूपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था लेकिन उदयपुर की घटना के बाद से वह अपना हुलिया बदलकर फरार हो गया था. आमतौर पर वह हमेशा कुर्ता पजामा और टोपी लगाए रखता था परन्तु इस बार वह अलग वेश भूषा में गिरफ्तार हुआ है.

अदालत में पेश होगा चिश्ती

Gauhar Chishti Arrest

चिश्ती की गिरफ़्तारी (Gauhar Chishti Arrest) पर अजमेर के एसपी चुना राम जाट ने बताया,

”गौहर चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद कल रात उसे अजमेर लाया गया था.”

करीब 10 दिनों तक हैदराबाद में उसे पनाह देने वाले उसके सहयोगी को भी हिरासत में लिया गया है. जिसके बाद अब चिश्ती को अदालत में पेश किया जाएगा. एसपी ने बताया कि इस मामले में अभी तक एनआईए से कोई संपर्क नहीं हुआ है लेकिन हमारी जांच जारी है.

यह भी पढ़े- उदयपुर हत्या मामले में हुआ बड़ा खुलासा, गौहर चिश्ती को आते थे पाकिस्तान से फोन, सामने आए अहम सबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *