April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आज गुड फ्राइडे को आत्मसमर्पण कर सकता है भगोड़ा अमृतपाल सिंह, 14 अप्रैल तक पंजाब में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

0

पंजाब: खालिस्तानी समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) आज गुड फ्राइडे को आत्मसमर्पण कर सकता है. 18 मार्च को फरार होने के बाद से ही पुलिस को अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह आज शुक्रवार को अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह की ओर से तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई गई ‘विशेष सभा’ में खुद को सरेंडर कर सकता है.

14 अप्रैल तक सभी छुट्टियां रद्द

Amritpal Singh

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के सरेंडर और गुड फ्राइडे को लेकर पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं. इसके साथ ही 14 अप्रैल तक पंजाब पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. वहीं, पहले से स्वीकृत छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस अमृतपाल सिंह को किसी भी धार्मिक स्थल में प्रवेश करने से पहले गिरफ्तार करना चाहती है.

जॉर्जिया में कराया था सर्जरी

Amritpal Singh

वहीं, इस बीच यह खबर सामने आई है कि पंजाब आने से पहले अमृताप सिंह (Amritpal Singh) ने भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए सर्जरी कराया था. इसके लिए वह जॉर्जिया गया हुआ था. जानकारी के अनुसार जेल में उसके करीबियों ने यह जानकारी दी है कि अमृतपाल भारत लौटने से पहले जॉर्जिया में दो महीने था.

इस दौरान उनसे सर्जरी भी कराया. जिससे वह भिंडरावाले की तरह दिख सके. बता दें कि जरनैल सिंह भिंडरावाले आतंकवाद समूह खालिस्तान का प्रमुख लीडर था. पंजाब में उसे दहशत का दूसरा नाम भी कहा जाता था.

लगातार चुनौती दे रहा है अमृतपाल सिंह

Amritpal Singh

बता दें कि फरार होने के बाद से अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने दो बार फेसबुक पर लाइव आकर भी सरकार और पुलिस को चुनौती दे चुका है. इस दौरान उसने कहा था कि कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर सकता है.

इसके साथ ही उसने बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की मांग की थी. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमृतपाल ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए अजनाला थाने पर हमला बोल दिया था. जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा था. वहीं, अब राज्य सरकार ने उसके खिलाफ एनएसए लगाकर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने जेल से पत्र लिखकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- एक झप्पी के बदले भारी कीमत लेकर चले जाते हैं दूसरे देश के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *