March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PMGKAY योजना के तहत मुफ्त में मिलेगा साल भर का राशन, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों का मिलेगा लाभ

0
Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने मुफ्त राशन देने की योजना का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) रखा है. इस योजना (PMGKAY)  के जरिए सरकार इस 1 जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक एक साल की अवधि के लिए एनएफएसए लाभार्थियों को मुफ्त में राशन देने की शुरुआत करेगी.

80 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

केंद्र सरकार की इस नयी अन्न योजना (PMGKAY) के तहत साल भर तक मुफ्त में अनाज दिया जाएगा. इस कदम से सरकार के उपर 2 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा, जिसका वहन पूरी तरह से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 दिसंबर, 2022 को एक वर्ष की अवधि के लिए एनएफएसए लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न देने के फैसले को मंजूरी दी थी.

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले से (PMGKAY) करीब 81.35 करोड़ से अधिक एनएफएसए लाभार्थियों को सीधा फायदा होगा. आपको बताते चलें कि पहले एनएफएसए के तहत लाभार्थियों को रियायती दरों पर चावल और गेहूं उपलब्ध कराया जाता था.

2024 तक जारी रह सकती है योजना

PMGKAY

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की आपदा के दौरान केंद्र ने देश के हर घर में किसी को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की शुरुआत की थी. इसमें गरीबों या जरूरतमंदों को 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जाता है.

सरकार की इस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को फ्री राशन का लाभ दिया जा रहा है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार PMGKAY योजना को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 तक जारी रख सकती है.

 

ये भी पढ़ें- US Air Service Halted: सर्वर में खराबी के कारण अमेरिका की हवाई सेवा हुई ठप, 1200 से अधिक उड़ानें प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *