April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पंजाब : बठिंडा के मिलिटरी एरिया में फायरिंग, चार जवानों की मौत, दो दिन पहले गायब हुई थी राइफल और कारतूस

0
four-soldiers-died-in-firing-in-bathinda-army-area

Bathinda Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग (Military Station Firing) हुई है. घटना में चार जवनों की मौत हो गई है. जिसके बाद पूरे मिलिट्री स्टेशन एरिया को सील कर दिया गया है. घटना के बाद इलाके में किसी को भी अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है.

खबरों के अनुसार आर्मी एरिया में यह घटना सुबह करीब 4.35 बजे (Military Station Firing) हुई. स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया.  फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

आंतकी हमले से इंकार

मामले में बठिंडा के एसएसपी जीएस खुराना ने इसे आतंकी हमला (Military Station Firing) बताने से इंकार किया है. उनका कहना है कि ये कोई अंदर का ही मामला है. हमारी टीम अभी बाहर ही इंतजार कर रही है. आर्मी ने हमें अंदर जाने की परमिशन नहीं दी है.

जानकारी के अनुसार यह शूट आउट मिलिट्री स्टेशन (Military Station Firing) के जीओ मेस में हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन पहले एक इंसान की राइफल समेत 28 कारतूस गायब हो गया था. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हमला उस जवान के राइफल से ही किया गया है.

ये भी पढ़ें- सांसदी गंवाने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, कहा- आप मेरे 50 घर लेलो, जेल में डाल दो, लेकिन मैं रुकने वाला नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *