पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ ने दुनिया को कहा अलविदा, हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत

क्रिकेट जगत से आज तड़के सुबह एक काफी दुःख कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल के पूर्व अंपायर असद रऊफ (Asas Rauf) का लाहौर में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. रऊफ की उम्र 66 साल थी. उन्होंने 231 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की थी. अपने समय में रऊफ (Asas Rauf) की गिनती सबसे बेहतर अंपायरों में होती थी. 2005 में उन्होंने पहली बार टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी.
फिक्सिंग के कारण लगा था बैन
इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग में नाम आने के कारण रऊफ (Asas Rauf) क करियर बर्बाद हो गया. साल 2013 में मुंबई पुलिस ने उन्हें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड की जांच में “वांटेड आरोपी” के रूप में नामित किया. जिसके बाद उन्होंने आईपीएल ख़त्म होने से पहले ही भारत छोड़ दिया और चैंपियंस ट्राफी से भी अपना नाम वापस ले लिया था.
आईसीसी ने भी इस मामले पर एक्शन लेते हुए उन्हें एलिट पेनल से बाहर कर दिया. इस दौरान जोर देकर कहा कि, “ऐसा इसलिए नहीं किया गया क्योंकि उनका नाम जांच में सामने आया. रऊफ ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए प्रदर्शन किया. उन्होंने जांच में सहयोग करने की बात कही”.
कुछ ऐसा रहा अंपायरिंग करियर
असद रऊफ (Asas Rauf) की गिनती अलीम दर के साथ पाकिस्तान के उन प्रसिद्ध अंपायरों में की जाती है जिन्होंने देश में अंपायरिंग स्तर को बढाने में मदद की. रऊफ ने 64 टेस्ट, 139 वनडे और 28 टी20 मैचों में अंपायरिंग की थी. इनमें से 15 टेस्ट, 41 वनडे और पांच टी20 थर्ड अंपायर के रूप में थे. रऊफ बतौर खिलाड़ी अपने करियर के दौरान मध्यक्रम में तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने किया मजबूत टीम का एलान, रसल और नरेन को नहीं मिल पाई जगह