April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Women’s IPL: अहमदाबाद फ्रेंचाईजी के लिए अदानी ने लगाई 1289 करोड़ रुपये की बोली, 4500 करोड़ से ज्यादा में बिकी कुल 5 टीमें

0
Women's IPL 2023

Women’s IPL 2023: महिला आईपीएल की 5 टीमों का एलान हो गया है. पांच टीमों को खरीदने में 4669.99 करोड़ रुपये की बोली लगी है. जिसमे अहमदाबाद फ्रेंचाईजी सबसे महंगी रही. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अदाणी की मालिकाना हक वाली अदाणी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1289 करोड़ रुपये में अपने नाम की.

इसी के साथ यह महिला आईपीएल की सबसे महँगी टीम बन गयी है. वहीं, रिलायंस समूह की मालिकाना हक वाली इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 912.99 करोड़ रूपये में खरीदी गयी मुंबई फ्रेंचाईजी दूसरी सबसे महँगी टीम रही.

महिला आईपीएल के लिए शेष तीन टीमें

Women's IPL 2023

महिला आईपीएल की शेष तीन फ्रेंचाईजी बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ रही. बैंगलोर फ्रेंचाइजी को रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड़ रुपये में, दिल्ली फ्रेंचाइजी को जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रूपये में खरीदा. वही, लखनऊ फ्रेंचाइजी को कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये में अपने नाम किया.

आपको बता दें कि महिला आईपीएल में फ्रेंचाईजी खरीदने वाले पांच ग्रुप में से तीन ग्रुप के पास पुरुष आईपीएल की टीमों का भी मालिकाना हक़ है. पुरुष आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के पास बैंगलोर फ्रेंचाइजी, जबकि जेएसडब्ल्यू जीएमआर के पास दिल्ली फ्रेंचाइजी और इंडियाविन स्पोर्ट्स के पास मुंबई फ्रेंचाइजी है.

बिक चुकी है मीडिया राइट्स

Women's IPL 2023

टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए मीडिया राइट्स की बिक्री हो चुकी है. वायाकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए प्रसारण अधिकार खरीदे थे. अब ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आ रही है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च को हो सकती है वही इसका फाइनल मुकाबला इसी महीने को 26 तारीख को खेला जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला आईपीएल के मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित करवाए जा सकते हैं. पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जा सकते हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को पुरुष आईपीएल के लिए तैयार रखा जाएगा. 31 मार्च या एक अप्रैल को पुरुष आईपीएल के शुरू होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, इस सीरीज में वापसी की जताई उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *