कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री siddaramaiah को मिली जान से मारने की धमकी, CM ने दिए जांच के आदेश

Siddaramaiah Got Death Threat : वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कर्नाटक में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (siddaramaiah) को जान से मारने की धमकी मिली है. खुद उन्होंने इसका दावा किया है. इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai)ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में सिद्धारमैया को जान से मारने की धमकी देने वाले कॉल की गहन जांच का आदेश दिया है.
‘पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश’
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘हमने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. मैंने पुलिस महानिदेशक को भी फोन किया था और उनसे बात की है. पुलिस मामले की गहनता से जांच करेगी. इसके अलावा सिद्धारमैया (siddaramaiah) को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि- किसी को भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जो दूसरों के दिमाग को भड़काए’
कार्यकर्ताओं ने कही सबक सिखाने की बात
वीर सावरकर पर दी गई टिप्पणी को लेकर सिद्धारमैया (siddaramaiah) की जगह-जगह आलोचना हो रही है. इससे पहले कोडागु जिले में दौरे के दौरान उनके वाहनों पर अंडे फेंके गए थे. जब वे बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए जिले के दौरे पर गए थे. जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब विरोध करते हुए अंडे फेंकने वाले की गिरफ्तारी की मांग की थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोडागु में सिद्धारमैया के वाहन के खिलाफ ‘घेराव’ विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सत्ता में आने के बाद भाजपा को सबक सिखाने की भी बात कही.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध में लगाए थे नारे
शिवमोग्गा में पोस्टर विवाद और सावरकर पर की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (siddaramaiah) को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा. कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाया और काला झंडा दिखाया. घटना की निंदा करते हुए सिद्धारमैया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कोडागु में पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है. डीसी कार्यालय की बाधा खराब स्थिति में है. उन्होंने मेरे खिलाफ विरोध किया क्योंकि वे नहीं चाहते कि मैं इन सभी मुद्दों की स्थिति जानूं. कर्नाटक में सरकार मर चुकी है. इसलिए, उन्होंने लोगों को पैसे देकर लाए और नारे लगवाए जा रहे हैं’
यह भी पढ़ें : यूपी के इस माफिया की काली कमाई पर योगी की नजर, दिल्ली समेत इन राज्यों में चलाता है काला कारोबार