April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, टी20 सीरीज में भी मिली क्लीन स्वीप की हार

0
ENGW vs SAW 3rd T20

ENGW vs SAW 3rd T20: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को शुरू होने में अब चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. राष्ट्रमंडल खेल में लम्बे समय के बाद महिला क्रिकेट के मुकाबलों को भी शामिल किया गया है. हालाँकि उससे पहले साउथ अफ्रीकन महिला क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीकन टीम इंग्लैंड दौरे पर गयी थी. जहाँ उन्हें बूरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ा है. वनडे के बाद टी20 सीरीज (ENGW vs SAW 3rd T20) में भी इंग्लिश टीम ने साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ़ कर दिया.

साउथ अफ्रीकन टीम का हुआ सूपड़ा साफ़

ENGW vs SAW 3rd T20

इंग्लैंड दौरे पर गयी साउथ अफ्रीकन टीम ने इंग्लिश टीम के साथ 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली. जिसमे वो एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पायी. टेस्ट मैच तो ड्रा पर समाप्त हुआ लेकिन वनडे और टी20 सीरीज में प्रोटीज टीम को क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा.

सोमवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच (ENGW vs SAW 3rd T20) में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 38 रनों की एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. कॉमनवेल्थ गेम्स में साउथ अफ्रीकन टीम और इंग्लैंड एक ही ग्रुप में शामिल है. ऐसे में इस ख़ास टूर्नामेंट से पहले प्रोटियाज टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है.

इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में भी की क्लीन स्वीप

ENGW vs SAW 3rd T20

सोमवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले (ENGW vs SAW 3rd T20) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. सोफी एक्लेस्टोन ने केवल 12 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 33 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेनियल व्याट ने 30, कप्तान नताली सीवर ने 24 और एमी जोंस ने 28 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको मलाबा ने 3 विकेट चटकाए.

जवाब में साउथ अफ्रीकन टीम 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी. टीम के कई बल्लेबाजों को शुरुआत जरुर मिली लेकिन पिछले मुकाबलों की तरह कोई भी इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया. ताजमिन ब्रिट्स ने 59 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन इसके लिए उन्हें 57 गेंदों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए बर्मिंघम पहुंची भारतीय टीम, इस दिन खेला जाएगा पाकिस्तान के साथ मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *