इंग्लैंड क्रिकेट के इस हरकत पर भड़के भारतीय फैंस, विराट कोहली को नीचा दिखाने के लिए लिया इमॉटीकॉन का सहारा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा. पहली पारी में 11 जबकि, दूसरी पारी में विराट केवल 20 रन ही बना पाए. हालाँकि, इस दौरान मैदान पर उनके आक्रामक रवैये में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इस कड़ी में इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ उनकी थोड़ी सी नोक-झोक भी हुई. जिसके बाद इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने विराट (Virat Kohli) और बेयरस्टो की दो तस्वीरें साझा की है.
इंग्लैंड क्रिकेट के इस रवैये से नाखुश है भारतीय फैंस
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2022
मैच समाप्त होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने विराट कोहली (Virat Kohli) और जॉनी बेयरेस्टो की दो तस्वीरें शेयर कर उसके साथ ऐसा इमोटीकॉन बनाया है, जिसको लेकर उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई जा रही है. भारतीय फैंस को उनकी यह हरकत बिलकुल पसंद नहीं आ रही है.
दरअसल इंग्लिश टीम की पहली पारी के दौरान विराट (Virat Kohli) और बेयरस्टो के बीच थोड़ी कहा-सुनी हुई थी. जिसके बाद विराट ने बेयरस्टो को मुंह पर हाथ रखकर शांत रहने का इशारा किया था. जबकि मैच समाप्त होने के बाद उन्होंने बेयरस्टो को गले लगाकर जीत की बधाई दी. इंग्लैंड क्रिकेट ने दोनों तस्वीरों को साझा करते हुए मुंह पर जिप लगाए वाला इमोटीकॉन यूज किया है.
इंग्लैंड ने की सीरीज में बराबरी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चौथी पारी में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 378 रनों के लक्ष्य को केवल 3 विकेट होकर पूरा कर लिया. इसी के साथ सीरीज में पीछे चल रही इंग्लिश टीम ने 2-2 की बराबरी भी कर ली.
इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने नाबाद 142 रन बनाएं. जबकि, जॉनी बेयरस्टो ने 114 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 269 रनों की अटूट साझेदारी हुई. 5 मैचों इस टेस्ट सीरीज के शुरूआती 4 मुकाबलें पिछले साल खेले गए थे. भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद पांचवें मैच को स्थगित कर दिया गया था.