टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किया अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, दिग्गज खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

T20 World Cup 2022: मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इयोन मॉर्गन के संन्यास लेने के बाद टीम के नए कप्तान बनाए गए जोस बटलर वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. बटलर फिलहाल चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. हालाँकि, वर्ल्ड कप से पहले उनके फिट हो जाने की उम्मीद है. बटलर को ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी.
मार्क वुड की हुई टीम में वापसी
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी शामिल किया है. वुड अपनी कोहनी की चोट के कारण लम्बे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. वुड के अलावा ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को भी टीम में जगह मिली है. इन दोनों की मौजूदगी में इंग्लिश स्क्वाड काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रहा है. टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है. वह अहम इवेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. चोटिल जोफ्रा आर्चर अभी भी रिकवर नहीं हो पाए हैं, इसी वजह से उनका चयन भी स्क्वाड में नहीं हुआ है.
जैसन रॉय का कटा पत्ता
T20 World Cup 2022: लम्बे समय से खराब फॉर्म में चल रहे धाकड़ सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट को मौका दिया है. वही, युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी स्क्वाड में जगह मिली है. इसके अलावा मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंग्स्टन जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंग्स्टन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
यह भी पढ़ें : क्या दर्शकों को मिल पाएगा भारत-पाकिस्तान मैच का लुफ्त उठाने का मौका? आज हो जाएगी पूरी की पूरी स्थिति साफ़