थम गया इन्स्टाग्राम, जब एल्विश यादव लाए लाइव, MC Stan का रिकॉर्ड तोड़ रच दिया इतिहास

Elvish Yadav Instagram Live : रिऐलिटी शो Bigg Boss OTT – 2 के विजेता एल्विश यादव काफी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. एल्विश यादव ने एक और इतिहास रचा हैं. बता दें कि फैन्स के सर पर एल्विश का क्रेज बरकरार है. एल्विश यादव के फैन्स ने उनको भारी मतों में वोट देकर बिग बॉस ओटीटी- 2 का विजेता बना दिया और अब उसके बाद एल्विश ने इन्स्टाग्राम पर लाइव आकर MC Stan का रिकॉर्ड टस दिया है.
फैन्स हुए एल्विश के दीवाने
अभी हाल ही में एल्विश ने इन्स्टाग्राम पर नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसमे एल्विश ने MC Stan का रिकॉर्ड तोडा है. इन्स्टाग्राम लाइव में एल्विश ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. उनके फैन्स की दीवानगी ने एमसी स्टेन को काफी पीछे छोड़ दिया है. एल्विशइन्स्टाग्राम पर लाइव आये थे, जहां पर उनकी लाइव को 5 लाख 95 लाख लोगो से ज्यादा लोगो ने देखा. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. साथ ही बता दें कि एल्विश ने अपने लाइव पर बताया कि उनका लाइव क्रेश हो रहा है.
लोड नहीं ले पा रहा इन्स्टाग्राम
उन्होंने यह भी बताया कि उनके फ़ोन में इतना ट्रैफिक हो गया है कि उनका फ़ोन भी हैंग हो रहा है .फोन भी लोड़ नही ले पा रहा और ना ही इंस्टाग्राम भी लोड़ ले पा रहा है. लेकिन फैंस को गुड न्यूज सुनाते हुए बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने बताया कि हमने इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और हम नं. 1 पर आ गए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने फैन्स का भी धन्यवाद किया और और कहा कि अगर आप लोग ना होते तो यह सब मुमकिन नही होता. बता दें कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एल्विश हरयाणा के मुख्यमंत्री से भी मिले. और साथ ही उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक मीटअप का भी आयोजन किया हुआ है जो की 20 अगस्त को आयोजित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Border 2 : ‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद अब ‘बॉर्डर’ का सीक्वल लेकर आएंगे सनी देओल, जल्द शुरू होगा काम