April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर आज प्रस्ताव पेश करेंगे Eknath Shinde, देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

0
Eknath Shinde will present proposal regarding KOM border dispute

Maharashtra Karnataka Border Dispute: महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच लंबे समय से सीमा विवाद जारी है. इस बीच आज 27 दिसंबर मंगलवार को मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राज्य विधानसभा के नागपुर में जारी सत्र में विशेष प्रस्ताव पेश करेंगे.

वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने यह उम्मीद जताई है कि प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित होगा. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना भी साधा.

सालों से चला आ रहा है विवाद- फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधते हुए कहा कि- ‘मैं हैरान हूं कि जो लोग कल बोल रहे थे, उन्होंने 2.5 साल सीएम रहते हुए क्यों कुछ नहीं किया. सीमा विवाद हमारी सरकार बनने के बाद पैदा नहीं हुआ है.’

उन्होंने कहा कि- ‘यह विवाद महाराष्ट्र के गठन और भाषाई आधार पर राज्यों के गठन के समय शुरू हुआ था. यह सालों से चला आ रहा विवाद है. हम इस मामले में कभी राजनीति नहीं करते हैं और उम्मीद करते हैं कि कोई भी इस पर राजनीति ना करे.’ फडणवीस ने कहा कि- ‘सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को महसूस करना चाहिए कि समूचा महाराष्ट्र उनके साथ है.’

उद्धव ठाकरे ने की है ये मांग

Uddhav Thackeray
दरअसल आपको बता दें कि- बीते सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की चुप्पी पर सवाल उठाया था.

इसके साथ ही उन्होंने यह विवाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा हल किए जाने तक कर्नाटक के विवादित क्षेत्रों को ‘कर्नाटक के कब्जे वाला महाराष्ट्र’ (KOM) करार देते हुए केंद्र सरकार से इस इलाके को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की मांग की थी. उद्धव ठाकरे ने यह मांग की है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाए जा रहे प्रस्ताव में यह शामिल होना चाहिए.

 कर्नाटक में सर्वसम्मति से पास हुआ था प्रस्ताव

CM Basavaraj Bommai

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में 22 दिसंबर (बृहस्पतिवार) को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने राज्य के हितों की रक्षा के लिए सीमा विवाद पर एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया था. बीजेपी कर्नाटक के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी सत्ता में है.

वहीं, कल 26 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा था कि- ‘हमें दूसरों से कोई सीख लेने की जरूरत नहीं है. हम सीमा क्षेत्र में रहने वालों के साथ मजबूती से खड़े हैं. हम कल विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव ला रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi के देश कमजोर है वाले बयान पर भड़के अनुराग ठाकुर, गौरव भाटिया ने कहा- यह दिखाता है कि इनके अंदर कितना जहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *