इयोन मॉर्गन जल्द कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा टीम का नया कप्तान

क्रिकेट के जन्मदाता कहे जाने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के इतिहास में टीम के मौजूदा कप्तान इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) का नाम हमेशा गर्व के साथ लिया जाएगा. आखिर उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लिश टीम को वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार चैम्पियन जो बनाया है. मॉर्गन (Eion Morgan) की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने साल 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब को अपने नाम किया है. हालंकि अब खबर सामने आ रही है कि, मॉर्गन जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं इंग्लिश कप्तान
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक समय इंग्लिश टीम के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ माने जाने वाले मौजूदा कप्तान इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में जहाँ एक तरफ इंग्लिश बल्लेबाजों ने रनो के अंबार लगाए. वही, कप्तान मॉर्गन 2 मैचों में अपना खाता खोल पाने में भी सफल नहीं हो पाए.
जबकि तीसरे मैच में चोट के कारण वो टीम का हिस्सा नहीं हो पाए. पिछली 28 पारियों में वो केवल 2 बार ही 50 के आंकड़े को छू पाए हैं. इसी खराब फॉर्म के चलते आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पाया था.
खुद ही दिए थे संन्यास लेने के संकेत
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत, मॉर्गन (Eion Morgan) नीदरलैंड के खिलाफ खेली गयी सीरीज के शुरू होने पहले दिए गए अपने एक इंटरव्यू में दिया था. स्काइस्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे लगेगा कि मैं अच्छा नहीं कर पा रहा हूं और मैं टीम में योगदान नहीं दे पा रहा हूं, तो मैं इसके खत्म कर दूंगा’.
ऐसे में मॉर्गन अगर सच में इंटरनॅशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते है तो उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को टी20 और वनडे क्रिकेट में कप्तान बनाया जाएगा. इंग्लिश टीम में वैसे भी आजकल फेरबदल का दौर चल रहा है. हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जो रुट की जगह बेन स्टोक्स को टीम का नया कप्तान बनाया है. मॉर्गन वर्ल्ड कप 2015 के बाद से टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.