ED Raid in Ranchi: हेमंत सोरेन के करीबी के पास से एके-47 की दो असॉल्ट राइफल बरामद, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद

ED Raid in Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग मामले में बुधवार को राज्य के कई व्यवसायी और नेताओं के यहां छापेमारी की है. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर भी रेड की थी. रेड के दौरान ईडी ने रांची (ED Raid in Ranchi) में एक स्थान से एके-47 सीरीज की दो असॉल्ट राइफल (AK-47 Rifle) बरामद की है. अवैध खनन और फिरौती के मामले में शहर के डोरंडा, अशोक नगर सहित 11 ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है.
झारखंड पुलिस की है दोनों राइफल
मामले में अरगोड़ा के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि छापेमारी (ED Raid in Ranchi) में प्रेम प्रकाश के आवास से बरामद दोनों एके-47 राइफ्लस (AK-47 Rifle) झारखंड पुलिस का है. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पदाधिकारी जांच प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. जिसके बाद बरामद दोनों एके-47 को झारखंड पुलिस को हैंड ओवर कर देंगे. थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों सुरक्षाकर्मियों ने किस आधार पर एके-47 को प्रेम प्रकाश के आवास पर रखा था, यह जांच का विषय है. जिसकी गहनता से जांच की जाएगी.
ईडी ने जब्त किए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
रेड के दौरान ईडी (ED Raid in Ranchi) को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. ईडी की टीम ने रेड से पहले रांची के वसुंधरा अपार्टमेंट में मौजूद प्रेम प्रकाश के दफ्तर, ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित एक स्कूल और अरगोड़ा चौक पर व्यवसायी एमके झा के मकान को पूरी तरह से कब्जे में ले लिया था. इस दौरान वहां भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहे. बता दें कि देश में इस समय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) काफी सक्रिय हैं. इस समय जांच एजेंसियां देश के बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अलग-अलग मामलों को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
पूछताछ के दौरान ईडी को मिले थे कई इनपुट्स
बता दें कि पिछले दिनों मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उससे हुई पूछताछ के बाद जांच एजेंसी को कई सारे इनपुट्स मिले थे, जिसके आधार पर ईडी इस मामले में कार्रवाई कर रही है. जबकि इससे पहले झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के दो दर्जन ठिकानों पर ईडी ने रेड की थी. जहां उन्हें 100 करोड़ से ज्यादा माइनिंग घोटाले के बारे में पता चला था. ईडी की ताजा रेड इस कड़ी से भी जुड़ी हुई हो सकती है.
ये भी पढ़े- Tejashwi Yadav के मॉल पर सीबीआई का छापा, लालू की पुत्री रोहिणी ने कहा- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे..