एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम की हुई घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल खेली गयी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला, भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद स्थगित कर दिया गया था. जिसे (IND vs ENG) अब 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. जिसके लिए इंग्लिश टीम ने अब अपने 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा भी कर दी है. इंग्लैंड ने अपनी इस टीम में उन्ही खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो अभी हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे.
सैम बिलिंग्स को किया टीम में शामिल
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के द्वारा चयनित 15 खिलाड़ियों में बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भी शामिल है. बिलिंग्स इस टीम में शामिल एकमात्र खिलाड़ी है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे. जो रुट की जगह टीम के नए कप्तान बनाये गए बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने पहले ही सीरीज में 3-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ किया है.
ऐसे में टीम का मनोबल काफी ऊंचा रहेगा. हालाँकि टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की फिटनेस पर अभी भी शंशय बना हुआ है. एंडरसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले से पहले घुटने में सुजन आयी थी.
सीरीज में आगे चल रही है भारतीय टीम
5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों के बाद भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में वो इस मैच को जीतकर सीरीज (IND vs ENG) पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान ऊपर उतरेगी. हालाँकि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोनों टीमों की तस्वीरें बिलकुल बदली हुई नजर आ रही है.
दोनों ही टीमें नए कप्तान और नए कोच के साथ मैदान पर उतरने वाली है. इंग्लैंड की कप्तानी जहाँ स्टोक्स के हाथो में है. वही, भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा संभालते नजर आएंगे. रोहित के लिए बतौर कप्तान यह पहला विदेशी दौरा है.
एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्राउले, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स लीस, जेम्स एंडरसन, क्रेग ओवर्टन, जैमी ओवर्टन, ओली पोप और मैथ्यू पॉट्स .