ड्वेन ब्रावों ने टी20 क्रिकेट में पूरे किये अपने 600 विकेट, बाकी गेंदबाजों को छोड़ा काफी पीछे

टी20 क्रिकेट में हमेशा से कैरिबियन खिलाड़ियों का जलवा रहा है. वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) दुनिया भर के टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं और इतने सालों में सभी जगहों पर अपना जलवा बिखेरा है. इस कड़ी में अब उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. 38 साल की उम्र में ब्रावो (Dwayne Bravo) ने उस कारनामें को कर दिखाया है जो आज तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया था.
ड्वेन ब्रावो ने पूरे किये 600 विकेट
पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) फिलहाल इंग्लैंड में जारी ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉर्दन सुपरचार्जर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जहाँ उन्होंने गुरूवार को ओवल इनविनसीबल्स के खिलाफ खेलते हुए टी20 क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किये. इस ख़ास आंकडें तक पहुँचने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज है.
इस मैच से पहले उनके नाम कुल 598 विकेट दर्ज थे. इस मुकाबले में उन्होंने रिले रोसौव को उन्होंने LBW आउट कर अपना 599वां शिकार बनाया, वहीं धाकड़ ऑलराउंडर सैम कुर्रन को बोल्ड कर उन्होंने 600 विकेट पूरे किए. इस मैच में ब्रावो ने 20 गेंदों के अपने स्पेल में 28 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किये. हालाँकि इसके बावजूद उनकी टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
बाकी गेंदबाजों से है काफी आगे
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के अलावा अभी तक कोई भी गेंदबाज 500 विकेट के आंकडें को भी पूरा नहीं कर पाया है. उनके बाद अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान का नंबर आता है जिन्होंने अभी तक कुल 466 विकेट अपने नाम किये हैं.
बात मुकाबले की करें तो, नॉर्दन सुपरचार्जर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडम लिथ के 33 गेंदों पर 79 रनों के दम पर बोर्ड पर 157 रन लगाए. जवाब में ओवल ने सैम कुर्रन की तूफानी पारी के दम पर लक्ष्य को 3 गेंद पहले ही पूरा कर लिया. कुर्रन ने 39 गेंदों पर 60 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : विराट कोहली को करनी चाहिए भारतीय पारी की शुरुआत, पूर्व खिलाड़ी ने बताये इसके फायदे