April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली में बीजेपी को तिरंगा यात्रा निकालना पड़ा महंगा, 6 पर दर्ज हुई एफआईआर

0
Tiranga Yatra

Tiranga Yatra : देश की आजादी के 75वें वर्ष में पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान लॉन्च किया है. इस अभियान की शुरुआत 13 अगस्त से हो चुकी है और सोमवार 15 अगस्त तक जारी रहेंगी. इस अभियान के तहत देशवासियों से अपने घर पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया है. साथ ही इन दिनों देशभर में इसी उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. बीते कुछ दिनों में राजनेताओं और सामाजिक संगठनों द्वारा इस तरह की तिरंगा यात्राएं निकाली गई हैं.

बिना अनुमति यात्रा निकालने पर दर्ज हुआ मामला

Tiranga Yatra

बहरहाल भाजपा नेता को राजधानी दिल्ली में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकालना महंगा पड़ा है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल (Kuljeet Singh Chahal) और दिल्ली जिमखाना क्लब के निदेशक समेत छह लोगों पर बिना अनुमति तिरंगा यात्रा निकालने के लिए मामला दर्ज किया है.

धारा 186 और 188 के तहत दर्ज हुआ केस

Tiranga Yatra

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि उन्होंने बिना किसी अनुमति के उस समय यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली, जब वीआईपी आवागमन के दौरान बलों की तैनाती संबंधी अभ्यास चल रहा था. तुगलक रोड पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186 (लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत बीजेपी नेता समेत 6 पर मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, राजस्थान से लखनऊ साइबर सेल ने पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *